नासा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस इमेज को शेयर किया। लिखा कि हमारे सौर मंडल के सभी ग्रहों के कुल साइज का दोगुना ग्रह एक विशाल गैसीय प्लैनेट है। इस ग्रह में हीलियम और हाइड्रोजन गैसों की अधिकता है। नासा ने लिखा कि जूनो स्पेसक्राफ्ट ने 2021 में बृहस्पति पर मंडरा रहे दो बड़े तूफानों को कैद किया। नासा ने बताया कि तब जूनो स्पेसक्राफ्ट 38वीं बार ग्रह के करीब से गुजर रहा था।
हालांकि नासा ने यह बताया है कि लोगों को समझने में आसानी हो, इसलिए उसने इस फोटो को प्रोसेस किया है। इससे पहले भी जूनो स्पेसक्राफ्ट द्वारा ली गई तस्वीरें सामने आ चुकी है। जूनो स्पेसक्राफ्ट को साल 2011 में लॉन्च किया गया था और नासा (Nasa) की जेट प्रोपल्शन लेबोरटरी इसे ऑपरेट करती है। यह स्पेसक्राफ्ट 2016 में मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचा था और तब से लगातार इस ग्रह की निगरानी कर रहा है।
इस साल जुलाई में भी जूनो ने बृहस्पति ग्रह के साथ अपने 43वें क्लोज एनकाउंटर के दौरान ग्रह के उत्तरी ध्रुव के पास बड़े पैमाने पर तूफानों को कैप्चर किया था। स्पेसक्राफ्ट ने अपने जूनोकैम (JunoCam) का इस्तेमाल करते हुए, भंवर जैसे तूफान की तरह सर्पिल हवा के पैटर्न को कैप्चर किया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
संबंधित ख़बरें
Source link
#बहसपत #गरह #पर #आए #तफन #Nasa #क #Juno #सपसकरफट #न #कय #कद #दख #तसवर
2023-12-14 07:13:03
[source_url_encoded