मुरैना में दिमनी के पास शुक्रवार शाम हुए सड़क हादसे में महिला गंभीरघायल हो गई। जानकारी के अनुसार, महिला चंद्रकली अपने पति मोहन सिंह के साथ बाइक पर बैठकर मुरैना से अपने गांव नीबरीपुरा जा रही थी। इसी दौरान रतीरामपुरा टोल प्लाजा के पास पीछे से आ रही तेज
.
हादसे के बाद बोलेरो ड्राइवर फरार हो गया। महिला चंद्रकली को सिर और पैरों में गंभीर चोट व पति मोहन को भी मामूली चोट आई। लेकिन उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद महिला को ग्वालियर रेफर कर दिया। पति मोहन सिंह को भी जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया।
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बोलेरो चालक की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने प्रशासन से तत्काल जांच और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घायल महिला को मुरैना से गांव लौट रही थी।
#बकब #बलर #न #बइक #क #टककर #मर #महल #गभर #घयल #गवलयर #रफर #पत #क #सथ #मरनस #अपन #गव #नबरपर #लट #रह #थ #Morena #News
#बकब #बलर #न #बइक #क #टककर #मर #महल #गभर #घयल #गवलयर #रफर #पत #क #सथ #मरनस #अपन #गव #नबरपर #लट #रह #थ #Morena #News
Source link