0

बेकाबू स्कॉर्पियो ने दो कार, तीन बाइक को मारी टक्कर: शॉपिंग करने मॉल जा रहे वकील पत्नी सहित हुए घायल – Harda News

हरदा में अस्पताल चौक के पास शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दो कार और तीन बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अपने घर से कार से शॉपिंग करने जा रहे वकील और उनकी पत्नी घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस

.

जानकारी के अनुसार, बस स्टैंड की ओर से एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो कार क्रमांक एमपी 09 जेड ई 2047 ने पहले सामने से आ रही कार को टक्कर मारी, फिर पास बने एक भोजनालय के सामने खड़ीं तीन बाइक को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।

हादसे में अधिवक्ता हरिमोहन पिता रामकरण शर्मा (58) और उनकी पत्नी मनीषा शर्मा को चोट आई है। उन्होंने बताया कि वो पत्नी के साथ मॉल जा रहे थे। सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। इधर तेज रफ़्तार कार चालक को पुलिस थाने ले गई। करीब आधे घंटे सड़क पर जाम लगा रहा। पुलिस ने भीड़ हटाकर जाम खुलवाया। वहीं टक्कर मारने वाले चालक की राहगीरों ने जमकर पिटाई भी कर दी। पुलिस ने क्रेन की मदद से हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया।

देखिए तस्वीरें…

#बकब #सकरपय #न #द #कर #तन #बइक #क #मर #टककर #शपग #करन #मल #ज #रह #वकल #पतन #सहत #हए #घयल #Harda #News
#बकब #सकरपय #न #द #कर #तन #बइक #क #मर #टककर #शपग #करन #मल #ज #रह #वकल #पतन #सहत #हए #घयल #Harda #News

Source link