देवास जिले के डेहरिया पेठ के पास सोमवार शाम को हुए एक सड़क हादसे में 12 लोग घायल हो गए। सभी लोग पीपलरावां से ग्राम तालोद गमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी पिकअप अज्ञात वाहन को बचाने में बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया।
.
हादसे में घायल लाेगों को इलाज के लिए सोनकच्छ अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से पांच महिलाओं को अधिक चोट होने के कारण जिला अस्पताल देवास रेफर किया गया। इसके बाद जिला अस्पताल से दो महिलाओं को प्राथमिक उपचार के इंदौर रेफर कर किया गया है।
पीपलरावां निवासी नागेश्वर शिंदे ने बताया कि वह सभी पिकअप वाहन से पीपलरावां से तालोद की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से अज्ञात वाहन बहुत तेज गति से आ रहा था, जिसे बचाने के चक्कर में पिकअप वहन बेकाबू हो गया। जिसमें सवार करीब 12 लोग घायल हो गए।
घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सोनकच्छ अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से पांच महिलाओं राजलबाई (65), सावित्रीबाई (40), बसंती बाई (60), पुरण बाई (52) और लीला बाई (55) को देवास जिला अस्पताल भेजा, जहां से दो महिलाओं को अधिक चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।
#बकब #हकर #सडक #कनर #पलट #पकअप #लग #घयल #द #महलए #इदर #रफर #दवस #क #पपलरव #रड #पर #हदस #Dewas #News
#बकब #हकर #सडक #कनर #पलट #पकअप #लग #घयल #द #महलए #इदर #रफर #दवस #क #पपलरव #रड #पर #हदस #Dewas #News
Source link