0

बेटी की मौत के बाद अस्पताल में मां का हंगामा: शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराने पर अड़ी; पुलिस की समझाइश पर मानी – Satna News

अमरपाटन थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव में एक नाबालिग लड़की की मौत के बाद अस्पताल में उसकी मां ने जमकर हंगामा किया। वह बेटी के शव का पोस्टमॉर्टम नहीं होने देना चाहती थी।

.

जानकारी के अनुसार अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी में शुक्रवार को एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने फांसी लगा ली थी। परिजन उसे सिविल हॉस्पिटल अमरपाटन लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी भेजा जाना था। लेकिन, इसके पहले ही उसकी मां शव लेकर अस्पताल के मेन गेट पर पहुंच गई और हंगामा करने लगी। वह बेटी के शव का पोस्टमॉर्टम नहीं होने देना चाहती थी। वह शव से लिपट कर चीखने-चिल्लाने लगी।

लोगों से उसे समझाने की भी कोशिश की, लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। सूचना पर अमरपाटन थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई थी। पुलिसकर्मियों ने भी उसे नियम-कानून समझाते हुए जिद छोड़ने को कहा। लेकिन, वह रोती-बिलखती और चीखती रही।

लगभग एक घंटे तक चली कोशिशों के बाद आखिर मां ने सहमति जताई और शव को पीएम के लिए भेजा जा सका। पुलिस ने बताया कि नाबालिग का अपनी बहन से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। इसी के बाद नाराज होकर उसने घर मे ही फांसी लगा ली थी। सभी बिन्दुओं को ध्यान में रख कर घटना की जांच की जा रही है।

#बट #क #मत #क #बद #असपतल #म #म #क #हगम #शव #क #पसटमरटम #नह #करन #पर #अड़ #पलस #क #समझइश #पर #मन #Satna #News
#बट #क #मत #क #बद #असपतल #म #म #क #हगम #शव #क #पसटमरटम #नह #करन #पर #अड़ #पलस #क #समझइश #पर #मन #Satna #News

Source link