पेट दर्द हुआ तो पता चला प्रेग्नेंट है
8वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग अपनी मां के साथ रहती है। मां का पति से तलाक हो चुका है। बेटी के पेट में तेज दर्द होने पर मां उसे एक डॉक्टर के पास लेकर गई थी। डॉक्टर ने नाबालिग लड़की की सोनोग्राफी की तो हैरान रह गए। नाबालिग लड़की के पेट में 6 हफ्ते का गर्भ था। डॉक्टर ने जब लड़की के प्रेग्नेंट होने की बात उसकी मां को बताई तो मां के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। इसके बाद मां ने बेटी को भरोसे में लेकर बातचीत की तो उसने अपने साथ हुई पूरी घटना मां को बताई।
बार बार महिला को केबिन में बुलाते थे डिप्टी कलेक्टर, अब जाएगी नौकरी !
शादी का वादा कर बनाए शारीरिक संबंध
नाबालिग लड़की ने मां को बताया कि दो साल पहले वो डिलेवरी बॉय रविन्द्र ठाकुर के संपर्क में आई थी। दोनों एक दूसरे से मिलने लगे और रविन्द्र ने उससे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बना लिए। मां बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंची जहां पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी युवक रविन्द्र ठाकुर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एमपी के 11 जिलों और 12 शहरों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेस-वे, 1200 किमी. है लंबाई
Source link
#बट #क #पट #म #दरद #हआ #त #डकटर #क #पस #ल #गई #म #समन #आई #हरन #करन #वल #सचचई #news16yearold #girl #stomach #pain #doctor #sonography #pregnant
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news16-year-old-girl-stomach-pain-doctor-did-sonography-she-was-pregnant-19157300