0

बेटी के बयान पर पिता को आजीवन कारावास: मम्मी-पापा का झगड़ा हुआ, पापा ने दूसरे कमरे में सुलाया; सुबह उठे तो मम्मी मर चुकी थी – Ratlam News

दो साल पहले पत्नी की हत्या के मामले में कोर्ट ने पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 10 साल की बेटी का बयान कोर्ट के फैसले का आधार बना है। पति पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। फैसला तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश बरखा दिनकर ने दिया है।

.

अपर लोक अभियोजक सतीश त्रिपाठी ने बताया कि 9 अगस्त 2022 की रात शोभाबाई जाट की हत्या के मामले में उसके पति विजय जाट निवासी नामली को कोर्ट ने सजा दी है। 9 अगस्त की रात को शोभा, उसका पति विजय एक कमरे में सो रहे थे। 10 अगस्त की सुबह पत्नी का शव मिला।

जानकारी मिली की रात को पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। पहले भी इन के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था। पुलिस जांच में पता चला कि शोभा की मौत गला दबाने से हुई थी। पुलिस ने पति विजय को 21 अगस्त 2022 को गिरफ्तार कर नामली थाने ने हत्या का केस दर्ज किया।

11 लोगों के बयान हुए

मामला कोर्ट में पहुंचा। मृतका की 10 साल की बेटी के साथ ही 11 लोगों के बयान कोर्ट में हुए। कोर्ट ने आरोपी पति विजय को दोषी मानते हुए सजा दी। फैसला का मुख्य आधार आरोपी की 10 साल के बेटी का बयान रहा है।

38 पेज का निर्णय

कोर्ट ने 38 पेज के निर्णय में लिखा कि मृतका शोभाबाई की 10 साल की बेटी खुशी घर पर ही थी। उसने बयान में बताया कि घटना की रात माता-पिता के बीच झगड़ा हो रहा था। पिता ने हमें दूसरे कमरे में सुला दिया। इसके बाद लगभग 1 घंटे तक दोनों में झगड़ा चलता रहा। फिर आवाज आना बंद हो गई। मुझे और मेरे छोटे भाई को नींद आ गई।

सुबह जब हम स्कूल के लिए तैयार हुए और पापा को बोला कि हमें स्कूल जाना है मम्मी को उठाओ। पापा ने कहा कि पास में रहने वाले दादा-दादी को बुलाकर लाओl हम उन्हें बुलाने गए इतने में पापा वहां से भाग गए। दादा-दादी ने मम्मी को देखकर कहा कि उनकी मृत्यु हो गई है। इसके बाद उनको अस्पताल लेकर गए। कोर्ट ने मृतका की बेटी की साक्ष्य को संदेह से परे मानते हुए घटना का साक्षी माना।

प्रतिकर राशि देने की अनुशंसा

कोर्ट ने मप्र अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 के तहत मृतका के बच्चों को प्रतिकर राशि देने की जिला विधिक प्राधिकरण से अनुशंसा भी की है। शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक सतीश त्रिपाठी ने की है।

#बट #क #बयन #पर #पत #क #आजवन #करवस #मममपप #क #झगड़ #हआ #पप #न #दसर #कमर #म #सलय #सबह #उठ #त #ममम #मर #चक #थ #Ratlam #News
#बट #क #बयन #पर #पत #क #आजवन #करवस #मममपप #क #झगड़ #हआ #पप #न #दसर #कमर #म #सलय #सबह #उठ #त #ममम #मर #चक #थ #Ratlam #News

Source link