शिवपुरी में अपनी पांच साल की बेटी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर मारने वाले पिता को अपर सत्र न्यायाधीश ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही एक हजार रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया है। मामले में पीड़ित पक्ष से पैरवी अपर लोक अभियोजक मनोज सिंह रघुवंश
.
घटना 5 जुलाई 2022 की है यहां कोलारस की रहने वाली सीता जाटव अपने पति मनोज पुत्र हक्के जाटव से विवाद होने के बाद बड़ौदी अपने मायके 5 साल की बेटी नैना और बेटा राज के साथ आ गई थी। बाद में सीता का पति मनोज जाटव भी बड़ौदी आ गया था।
एक सीसी में पेट्रोल लेकर आया था वह शराब के नशे में था और एक सीसी में पेट्रोल लेकर आया था। शराब के नशे में मनोज ने अपनी बेटी नैना पर पूरा पेट्रोल डाल कर माचिस से आग लगा दी। घटना में जैसे-तैसे सीता ने अपनी बेटी को बचाया और इस दौरान सीता व उसका बेटा राज भी आग में मामूली रूप से झुलस गए।
ग्वालियर में इलाज के दौरान दम तोड़ा इधर गंभीर हालत में झुलसी हुई बेटी नैना को पहले जिला अस्पताल भर्ती कराया, यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया। ग्वालियर में अगले दिन इलाज के दौरान बेटी ने दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पहले हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था, मौत होने के बाद हत्या का केस दर्ज किया गया।
कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी और सुनवाई के बाद आरोपी मनोज को दोषी मानते हुए उसे आजीवन कारावास व एक हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।
#बट #क #जद #जलन #वल #पत #क #आजवन #करवस #पतन #स #हए #ववद #म #भड़क #पत #न #पटरल #डलकर #लगई #थ #आग #Shivpuri #News
#बट #क #जद #जलन #वल #पत #क #आजवन #करवस #पतन #स #हए #ववद #म #भड़क #पत #न #पटरल #डलकर #लगई #थ #आग #Shivpuri #News
Source link