0

बेटी मांगलिक है, तनाव में मेजर पिता ने फांसी लगाई: पंखे पर लटका मिला शव, सिंगाजी थर्मल प्लांट में पदस्थ थे – Khandwa News

खंडवा में संत सिंगाजी थर्मल प्लांट पर पदस्थ सुरक्षा बल SISF के एक मेजर ने फांसी लगा ली। उनका शव हॉस्टल के कमरे में पंखे पर लटका मिला। साथी कर्मचारी ड्यूटी से लौटे तो उन्होंने शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि, मेजर अपनी बेटी क

.

घटना शनिवार देर शाम की है, मूंदी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टीआई राजेंद्र नरवरिया के मुताबिक, उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला है। मेजर राजेश चतुर्वेदी ग्वालियर के रहने वाले थे। वे 13 बटालियन में पदस्थ थे, बतौर मेजर उनकी तैनाती सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट पर थी। वे परियोजना के जूनियर हॉस्टल में रहते थे।

कल से छुट्टी पर जा रहे थे

मेजर राजेश चतुर्वेदी के रूम मेट ने बताया कि राजेश की बेटी को मंगल है। इस कारण उसका विवाह नहीं हो पा रहा था। राजेश अक्सर उसकी बात कर चिंता में रहते थे। इसी 10 फरवरी यानी कल से वह छुट्टी पर जा रहा था। वे अचानक यह कदम उठा लेंगे इसका अनुमान नहीं था। मैं दोपहर 4:15 बजे ड्यूटी से लौटा तो उन्हें पंखे पर लटका पाया। कमरे की जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजन को सूचना दे दी गई है।

#बट #मगलक #ह #तनव #म #मजर #पत #न #फस #लगई #पख #पर #लटक #मल #शव #सगज #थरमल #पलट #म #पदसथ #थ #Khandwa #News
#बट #मगलक #ह #तनव #म #मजर #पत #न #फस #लगई #पख #पर #लटक #मल #शव #सगज #थरमल #पलट #म #पदसथ #थ #Khandwa #News

Source link