0

बेटे अबराम की परफॉर्मेंस देख इमोशनल हुए शाहरुख: तैमूर-आराध्या को चीयर करती दिखीं करीना-ऐश्वर्या; बच्चों के एनुअल डे फंक्शन में पहुंचे थे स्टार्स

37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में 19 दिसंबर को एनुअल डे फंक्शन था। इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे अपने बच्चों को सपोर्ट करने पहुंचे। बच्चन परिवार से लेकर शाहरुख खान का परिवार भी वहां मौजूद था। इसके अलावा, करीना कपूर खान भी अपने बेटे तैमूर को चीयर करती नजर आईं।

एनुअल डे फंक्शन की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें ऐश्वर्या की बेटी आराध्या और शाहरुख के बेटे अबराम स्टेज पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं।

आराध्या की परफॉर्मेंस को ऐश्वर्या और अभिषेक ने अपने मोबाइल में कैद किया।

आराध्या की परफॉर्मेंस को ऐश्वर्या और अभिषेक ने अपने मोबाइल में कैद किया।

बेटे अबराम को परफॉर्म करते देख शाहरुख खान हुए इमोशनल।

बेटे अबराम को परफॉर्म करते देख शाहरुख खान हुए इमोशनल।

करीना और सैफ भी बेटे तैमूर को चीयर करने पहुंचे।

करीना और सैफ भी बेटे तैमूर को चीयर करने पहुंचे।

बता दें, आराध्या बच्चन ने प्ले में मिसेज क्रिंगल का रोल निभाया था। उनकी एक्टिंग स्किल्स की तारीफ की जा रही है। इसके अलावा, लोगों ने कमेंट्स में अबराम को शाहरुख जैसा सॉफ्ट बॉय फील देने वाला बताया है। वहीं, तैमुर का डांस भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#बट #अबरम #क #परफरमस #दख #इमशनल #हए #शहरख #तमरआरधय #क #चयर #करत #दख #करनऐशवरय #बचच #क #एनअल #ड #फकशन #म #पहच #थ #सटरस
2024-12-20 06:03:36
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fshahrukh-khan-gets-emotional-watching-son-abram-perform-at-school-annual-day-function-dances-with-abhishek-aishwarya-kareena-134152737.html