0

बेटे की जगह बेटी गोद मांगी,नहीं दिया तो रेप-मर्डर किया: 6 साल की बच्ची के पिता का दोस्त था; नहर के किनारे मिली मासूम की लाश – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में 6 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई। आरोपी सोते समय बच्ची को घर से उठाकर जंगल ले गया और गलत काम किया। इसके बाद मारकर शव को नहर किनारे फेंक कर फरार हो गया। गुरुवार-शुक्रवार की रात 3 बजे बच्ची का शव मिला। पुलिस ने

.

किडनैपिंग, रेप और मर्डर करने से पहले आरोपी अजय धुर्वे बच्ची के पिता से मिलने उसके घर पहुंचा था। आरोपी ने घटना से कुछ घंटे पहले बच्ची को गोद लेकर उन्हें अपना बेटा देने को कहा था, लेकिन बच्ची के पिता ने उसकी बातों को मजाक समझा और गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद रात में आरोपी ने सोती हुई बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे मारकर फेंक आया।

पिता का कहना है कि आरोपी का हमारे घर आना-जाना था। जिस वजह से उस पर कभी शक नहीं हुआ कि वो मेरी बेटी के साथ इतनी घिनौनी हरकत करेगा। उन्होंने कहा गुरुवार शाम को वो घर आया था और मुझसे कहा कि मेरे तीन बेटे हैं और तुम्हारी दो बच्ची।

मुझे एक बेटी गोद दे दो और मेरा बेटा तुम्हें दे देता हूं। पिता ने कहा मैंने उसकी इन बातों को गंभीरता से नहीं लिया। मुझे लगा कि वो मजाक कर रहा है। क्या पता था कि उसके दिमाग में इतना गंदा चल रहा है। उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की।

ग्रामीणों ने बच्ची का शव रखकर चक्काजाम किया। वे आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे थे।

नशे में मिला, पूछताछ में वारदात कबूली पुलिस ने जब बच्ची के पिता से पूछा कि किसी पर शक है तो उन्होंने आरोपी दोस्त पर शक जताया था, जिसने शाम के दौरान बच्ची मांगी थी। पुलिस जब उससे पूछताछ करने घर पहुंची तो वह शराब के नशे में था। सख्ती से पूछताछ की तो उसने कहा कि हां मैंने गलत हरकत की है, लेकिन हत्या करने की बात से इंकार कर दिया। बार-बार पूछने पर उसने हत्या करना स्वीकार किया और कहा कि नहर किनारे शव फेंका है।

कड़ाके की ठंड में 4-5 घंटे चली सर्चिंग आरोपी अजय धुर्वे ने रात करीब 11 बजे बच्ची का किडनेप किया। इसके बाद बच्ची घर में नहीं मिली तो परिजनों ने पहले आसपास देखा। नहीं मिलने पर 11.30 बजे सिवनी मालवा पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी अनूप उईके टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसडीपीओ राजू रजक और एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह को बच्ची के लापता होने के बारे में बताया।

एसपी डॉक्टर सिंह ने थाना टीम को गांव में बच्ची की सर्चिंग के निर्देश दिए। एक टीम आरोपी से पूछताछ कर बच्ची का पता लगाने में लगी रही और बाकी टीम कड़ाके की ठंड में जंगल और गांव के आसपास बच्ची को ढूंढते रहे। नहर किनारे शव फेंकने की बात पर टीम नहर किनारे पहुंची। गुरुवार-शुक्रवार रात 3 बजे उसका शव पड़ा मिला।

प्रशासन ने 10 दिन में चालान कोर्ट में पेश करने के लिए लिखित में आश्वासन दिया।

प्रशासन ने 10 दिन में चालान कोर्ट में पेश करने के लिए लिखित में आश्वासन दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप-हत्या की पुष्टि

बच्ची के परिजन ने बताया कि आरोपी का नाम अजय धुर्वे है। वह खेत पर काम करता था। रात में बच्ची सो रही थी। आरोपी उसे उठाकर ले गया था। रेप के बाद हत्या कर दी और शव फेंक दिया। पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ रेप और हत्या की पुष्टि हुई है।

बच्ची के पोस्टमॉर्टम के बाद गुस्साए परिजन और आदिवासी समाज के लोगों ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे गांधी चौक पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। करीब दो-ढाई घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा। लोग आरोपी को फांसी देने की मांग करते रहे। इसके बाद एसडीएम सरोज सिंह परिहार, एसडीओपी राजू रजक और थाना प्रभारी अनूप सिंह उइके घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीएम परिहार ने गुस्साए लोगों को समझाइश दी।

इसके बाद स्टाम्प पर थाना प्रभारी अनूप सिंह उइके ने लिखित में दिया कि 10 दिन में न्यायालय में चालान पेश कर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। तब जाकर परिजन माने। एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने बताया आरोपी बच्ची के घर के पास में ही रहने वाला है। जिसका घर आना जाना होता था।

प्रथम दृष्टया आवेश में आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 15 दिनों के भीतर चालान पेश कर फास्ट ट्रैक कोर्ट ट्रायल शुरू कराएंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द मामले में फैसला आएं।

संबंधित खबर पढ़ें…

6 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या:नहर किनारे शव फेंका; मां के पास सोते समय उठाकर जंगल ले गया था आरोपी

सिवनी मालवा में 6 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई। आरोपी उसे सोते समय घर से उठाकर जंगल ले गया और गलत काम किया। इसके बाद शव नहर किनारे फेंक दिया। शुक्रवार अल सुबह 3 बजे उसका शव पड़ा मिला। गुस्साए परिजन और आदिवासी समाज के लोगों ने सुबह चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। दो घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। लोग आरोपी को फांसी देने की मांग करते रहे। पूरी खबर पढ़ें

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fnarmadapuram%2Fnews%2Fbig-revelation-in-kidnapping-rape-and-murder-of-an-innocent-girl-134235011.html
#बट #क #जगह #बट #गद #मगनह #दय #त #रपमरडर #कय #सल #क #बचच #क #पत #क #दसत #थ #नहर #क #कनर #मल #मसम #क #लश #narmadapuram #hoshangabad #News