उज्जैन के पवांसा थाना क्षेत्र के पांड्याखेड़ी ब्रिज के पास स्थित राज रॉयल एन्क्लेव में रहने वाले 17 वर्षीय छात्र नैतिक पाल की मौत से जुड़े मामले में अब नया मोड़ आ गया है। चार दिन पहले शुक्रवार दोपहर पुलिस को नैतिक का शव बरामद हुआ था। शव के पास उसका स
.
छात्र के माता-पिता का कहना है कि उनकी हत्या की गई है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों का विरोध
शनिवार को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुलिस ने नैतिक की मौत का कारण (फांसी लगाकर आत्महत्या) बताया है, लेकिन परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार किया है। नैतिक के माता-पिता का कहना है कि उनका बेटा बहुत समझदार और खुशमिजाज था, वह कभी आत्महत्या नहीं कर सकता था।
मां का दावा – किसी ने धोखे से बुलाया था
नैतिक की मां दिव्या पाल ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले उनके बेटे को उसके एक दोस्त ने फोन करके पांड्याखेड़ी ब्रिज पर मिलने के लिए बुलाया था। वह अपने दोस्त को स्कूल छोड़ने के बाद वहां गया था। दिव्या ने कहा कि वह दोस्त को नहीं जानती, लेकिन वह मानती हैं कि किसी ने नैतिक को धोखे से बुलाकर उसकी हत्या की है।
पुलिस की जांच जारी, दोस्त से पूछताछ
पुलिस ने नैतिक के दोस्त और स्कूल स्टाफ से भी पूछताछ की है। पुलिस के अनुसार, नैतिक ने अपने दोस्त को फोन करके उसे मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन उस दोस्त ने मिलने से मना कर दिया था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि नैतिक को किसने और क्यों बुलाया।
घटना की जांच और पुलिस की कार्रवाई
उज्जैन के पंवासा थाना क्षेत्र के पांड्याखेड़ी ब्रिज के पास एफसीआई के गोडाउन के पीछे 7 फरवरी को नैतिक का शव बरामद हुआ था। शव की स्थिति ऐसी थी कि वह कुर्सी पर बैठे हुए जैसा दिख रहा था। पुलिस ने घटनास्थल से डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम के साथ साक्ष्य जुटाए और जांच शुरू की।
शुरुआती जांच में कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
नैतिक के माता-पिता का कहना है कि उनके बेटे की हत्या किसी साजिश के तहत की गई है, जबकि पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि छात्र की मौत आत्महत्या थी या हत्या, लेकिन पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
नैतिक पाल,जिसकी झाड़ियों में लाश मिली थी।
#बट #क #मत #पर #म #बल #उसक #हतय #हई #परजन #बलउस #फन #कर #बलय #गय #पलस #कह #रह #आतमहतय #Ujjain #News
#बट #क #मत #पर #म #बल #उसक #हतय #हई #परजन #बलउस #फन #कर #बलय #गय #पलस #कह #रह #आतमहतय #Ujjain #News
Source link