बेटे की सगाई के दौरान पिता की मौत।
ग्वालियर में एक परिवार की खुशियां उस वक्त गम में बदल गईं, जब बेटे की सगाई में शामिल हुए पिता को अचानक हार्ट अटैक आ गया। परिजन उन्हें फौरन अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह घटना मंगलवार शाम लोहिया बाजार स्थित एक होटल में हुई।
.
सगाई का समारोह, अचानक गिर पड़े पिता
जनकगंज थाना क्षेत्र की नई सड़क, शेजवलकर गली निवासी कृष्ण कुमार अग्रवाल के बेटे यश अग्रवाल की सगाई का कार्यक्रम होटल में चल रहा था। रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच जश्न का माहौल था। इसी दौरान कृष्ण कुमार को सीने में तेज दर्द उठा और वे अचानक जमीन पर गिर पड़े। यह देखकर समारोह में अफरा-तफरी मच गई।
परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
पहले से थी दिल की बीमारी, चल रहा था इलाज
परिवार के लोगों के मुताबिक कृष्ण कुमार को पहले से हार्ट संबंधी परेशानी थी। उनका डायलिसिस भी हो चुका था और वे लगातार इलाज ले रहे थे।
#बट #क #सगई #म #पत #क #हरट #अटक #मतम #म #बदल #खशय #गवलयर #असपतल #म #तड #दम #Gwalior #News
#बट #क #सगई #म #पत #क #हरट #अटक #मतम #म #बदल #खशय #गवलयर #असपतल #म #तड #दम #Gwalior #News
Source link