बैरसिया इलाके में रहने वाले एक किसान को उसके ही बेटे ने जिंदा जला दिया। 70 प्रतिशत जलने के कारण किसान की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है। वारदात के बाद वह फरार है।
.
पुलिस की शुरुआती जांच में पिता-पुत्र के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर पुराना विवाद होने की बात सामने आई है। घटना के समय झुलसा बुजुर्ग शराब के नशे में था।
थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया
करण कुशवाह (70) अर्जुनखेड़ी में रहते हैं। वह गांव में ही स्वयं की जमीन पर खेती किसानी करते हैं। जमीन के एक एकड़ के टुकड़े को उनका बड़ा बेटा भवानी अपने नाम कराना चाहता था। जबकि पिता राजी नहीं थे, इसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद है।
शनिवार की रात को पिता नशे की हालत में घर पहुंचे। वहां बेटे का उनसे विवाद हो गया। बेटे ने पिता को एक कमरे में बंद कर कमरे में आग लगा दी। जिससे बुजुर्ग बुरी तरह से झुलस गया। आग देख पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने आग को बुझाया और बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। जहां निजी अस्पताल में उसका उपचार जारी है।
#बट #न #पत #क #जद #जलय #गभर #बरसय #म #जमन #ववद #क #चलत #दय #वरदत #क #अजम #Bhopal #News
#बट #न #पत #क #जद #जलय #गभर #बरसय #म #जमन #ववद #क #चलत #दय #वरदत #क #अजम #Bhopal #News
Source link