बेतिया के इस स्टेडियम का होगा कायाकल्प, 53.99 करोड़ आएगी लागत, खिलाड़ियों को मिलेगी ये सुविधाएं
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Bettiah Maharaja Stadium Reconstruction: बेतिया के मीना बाज़ार स्थित जर्जर महाराजा स्टेडियम को बेहद जल्द नया स्वरूप मिलने वाला है. राज्य सरकार ने पुनर्निर्माण और विस्तार के लिए 53.99 करोड़ से अधिक की राशि की स्…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बेतिया स्टेडियम का पुनर्निर्माण होगा.
- पुनर्निर्माण पर 53.99 करोड़ की लागत आएगी.
- खिलाड़ियों को सिंथेटिक ट्रैक, फुटबॉल मैदान मिलेगा.
पश्चिम चम्पारण. बेतिया के मीना बाज़ार स्थित जर्जर महाराजा स्टेडियम को बेहद जल्द नया स्वरूप मिलने वाला है. बिहार मंत्री परिषद की बैठक में स्टेडियम के पुनर्निर्माण और विस्तार के लिए 53 करोड़ 99 लाख 8 हजार रुपए की राशि को मंजूरी दे दी गई है. इस संबंध में बेतिया की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के स्वामित्व वाले इस स्टेडियम का आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्निर्माण किया जाएगा.
प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने की थी घोषणा
दरअसल, पश्चिम चम्पारण ज़िले से अपनी प्रगति यात्रा को शुरू करने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 दिसंबर को स्टेडियम का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेडियम के पुनर्निमाण एवं विस्तार की घोषणा की थी. जिसके बाद उनके निर्देश पर ही बिहार भवन निर्माण निगम के मुजफ्फरपुर डिवीजन को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के निर्देश पर जिला खेल पदाधिकारी और नगर आयुक्त के साथ महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने प्रस्तावित विस्तार योजना का स्थलीय निरीक्षण किया.
छह लेन वाला मनेगा सिंथेटिक ट्रैक
बता दें कि नए स्टेडियम के निर्माण में छह लेन वाला सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक तथा प्राकृतिक फुटबॉल मैदान बनाया जाना है. इसके अलावा लॉन टेनिस कोर्ट, दो कॉमन रूम, पेवर्स एरिया, चाहरदीवारी, दो सुरक्षा प्रहरी कक्ष और आधुनिक शौचालय के साथ बड़े स्पेस वाले चेंजिंग रूम की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. क़रीब 200/140 मीटर के आकार में प्रस्तावित इस स्टेडियम के निर्माण के लिए स्टेडियम के दक्षिण दिशा से लगभग 80 मीटर अतिरिक्त क्षेत्र को भी शामिल किया जाएगा.
युवाओं में हर्ष का माहौल
स्टेडियम के पुनर्निमाण तथा विस्तार से मुख्य रूप से युवाओं ने हर्ष है. उनका कहना है कि डिफेंस के लिए दौड़ की तैयारी करनी हो, या फुटबॉल मैच का अभ्यास करना हो, सबको इसी एक स्टेडियम में आना पड़ता है. बहुत पुराना होने की वजह से यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव था, लेकिन अब इसके पुनर्निमाण एवं विस्तार से सभी प्रकार की सुविधाएं मिलने लगेंगीं.
Pashchim Champaran,Bihar
February 06, 2025, 14:43 IST
बेतिया के इस स्टेडियम का होगा कायाकल्प, खिलाड़ियों को मिलेगी ये सुविधाएं
[full content]
Source link
#बतय #क #इस #सटडयम #क #हग #कयकलप #करड़ #आएग #लगत #खलड़य #क #मलग #य #सवधए