बेला-कटनी नेशनल हाइवे नंबर 30 पर मैहर क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बड़ी मशक्कत के बाद कांच तोड़ कर निकाले गए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
.
जानकारी के मुताबिक, एनएच 30 पर मैहर की घुसडू नदी के पास सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात लगभग साढ़े 3 बजे हुई दुर्घटना में बलेनो कार नंबर MP 35 CA 5631 पर सवार 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुखविधान सिंह , दामोदर सिंह, शिवराज सिंह एवं अरविंद सिंह के रूप में की गई है।
पन्ना जिले के देवेंद्रनगर का था परिवार सभी पन्ना जिले के देवेंद्रनगर के रहने वाले थे और एक ही परिवार के सदस्य थे। तीन मृतक आपस मे सगे भाई बताए जाते हैं। वे कटनी में किसी शादी समारोह में शामिल होने गए थे। लौटते वक्त मैहर की घुसडू नदी के पास उनकी बलेनो कार डिवाइडर से टकरा कर सड़क से नीचे उतर गई।
बताया गया कि कार सवार सभी लोग दुर्घटनाग्रस्त कार के अंदर फंस गए थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कांच तोड़ कर उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल मैहर भेजा गया है।
तस्वीरों में देखें हादसे के बाद कार की हालत
#बलकटन #नशनल #हइव #पर #हदस #म #क #मत #इनम #स #तन #सग #भई #बरत #म #शमल #हकर #दवदरनगर #लट #रह #थ #परवर #Satna #News
#बलकटन #नशनल #हइव #पर #हदस #म #क #मत #इनम #स #तन #सग #भई #बरत #म #शमल #हकर #दवदरनगर #लट #रह #थ #परवर #Satna #News
Source link