Oppo की Find सीरीज के प्रोडक्ट मैनेजर झोउ यिबाओ (Zhou Yibao) ने अपने एक पोस्ट में फोल्डेबल फोन में मिलने वाली वायरलेस चार्जिंग क्षमता को टीज किया है। उन्होंने एक कार क अंदर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें फोन कार के चार्जिंग पैड पर चार्ज हो रहा है। उन्होंने पोस्ट में आगे यह भी बताया कि BYD, NIO और अन्य पॉपुलर EV ब्रांडों के इन-कार वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी Oppo की फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेंगे।
कंपनी का दावा है कि वह चार्जिंग कॉइल के डेंसिटी को कम करके फास्ट वायरलेस चार्जिंग प्रदान करने में कामयाब रही है, जिससे सामान्य से पतले फोल्डेबल डिजाइन के बावजूद यह फीचर शामिल किया जा सकता है।
हाल ही में एक अन्य वीडियो में यिबाओ ने फोन की अंडर वाटर कैपेबिलिटी को टीज किया था। यह फोन IPX6, IPX8 और IPX9 रेटिंग के साथ आएगा। वीडियो में फोन को पानी के अंदर इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है, जहां उससे फोटोज क्लिक और रिकॉर्ड की गईं। यानी इस फोन से भी Reno 13 स्मार्टफोन्स की तरह अंडरवॉटर फोटोग्राफी की जा सकेगी।
Oppo Find N5 का हिंज 3D टाइटेनियम अलॉय से बनाया गया है। इससे फोन का वजन कम रखने में मदद मिलती है साथ ही यह ज्यादा टिकाऊ भी बनता है। ऐसा भी बताया गया है कि अपने लॉन्च के समय Oppo Find N5 अबतक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा। इसकी मोटाई 9.2mm होगी और अनफोल्ड होने पर हर साइड से यह सिर्फ 4mm मोटा होगा, जो इसे iPhone 16 Pro से पतला बनाएगा। झोउ यिबाओ ने यह भी बताया है कि अपकमिंग Oppo स्मार्टफोन वजन में 230 ग्राम का होगा। यह Find N3 से 9 ग्राम हल्का होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#बहद #पतल #हन #क #बद #भ #Oppo #Find #फलडबल #फन #म #मलग #वयरलस #चरजग #सपरट #कपन #न #शयर #कय #वडय
2025-01-21 16:36:35
[source_url_encoded