0

बैंक कर्मचारियों की मांगों को लेकर दो दिन की हड़ताल: समर्थन में भोपाल में बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन – Bhopal News

देशभर के बैंक कर्मचारी और अधिकारी 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाएंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर करीब 10 लाख बैंककर्मी इस हड़ताल में शामिल होंगे। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में पांच दिवसीय बैंक सप्ताह का तत्काल क्रियान

.

पेंशन से जुड़ी मांगों में पेंशन अपडेशन और योजना में सुधार प्रमुख हैं। कर्मचारी चाहते हैं कि डीए से जुड़ी परिभाषित लाभ पेंशन में शामिल होने का विकल्प दिया जाए। बैंक कर्मियों की सुरक्षा भी एक अहम मुद्दा है।अन्य प्रमुख मांगों में कामगार और अधिकारी निदेशकों के पदों को भरना शामिल है। पीएलआई योजना में सुधार और डीएफएस के भेदभावपूर्ण निर्देशों को वापस लेने की मांग भी की गई है।

कर्मचारी ग्रेच्युटी सीमा को बढ़ाकर 25 लाख रुपए करने और आयकर छूट की मांग कर रहे हैं। आईडीबीआई बैंक में 51% सरकारी हिस्सेदारी बनाए रखने की मांग भी शामिल है। स्टाफ वेलफेयर लाभों पर आयकर की वसूली न करने और बैंकिंग क्षेत्र में अनुचित श्रम प्रथाओं को रोकने की मांग भी की गई है।

राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल को लेकर देशभर में बैंक कर्मियों के प्रदर्शन जारी है। इसी तारतम्य में मंगलवार को भोपाल में केनरा बैंक, इंडियन बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नैशनल बैंक आदि के प्रशासनिक कार्यालयों के सामने बैंक कर्मचारी और अधिकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन कर सभाओं के आयोजन किया।

विभिन्न स्थानों पर प्रशासनिक कार्यालयों पर हुई सभाओं को वीके शर्मा, दीपक रत्न शर्मा, दिनेश झा, राजीव उपाध्याय, केके त्रिपाठी, टीएन विन्डैया, संदीप चौबे, संजय कुदेशिया, निर्भय सिंह ठाकुर, विशाल धमेजा, मनीष भार्गव, भगवान स्वरूप कुशवाह, वीएस नेगी, प्रभात खरे, कुलदीप स्वर्णकार, संतोष मालवीय, राम चौरसिया, राशि सक्सेना, विभु जोशी, पुष्कर पांडे, मनीष चतुर्वेदी, वैभव गुप्ता, सुमित मिश्रा, अविनाश धमेजा आदि ने संबोधित कर 24 और 25 मार्च 2025 की राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया।

#बक #करमचरय #क #मग #क #लकर #द #दन #क #हडतल #समरथन #म #भपल #म #बक #करमचरय #न #कय #परदरशन #Bhopal #News
#बक #करमचरय #क #मग #क #लकर #द #दन #क #हडतल #समरथन #म #भपल #म #बक #करमचरय #न #कय #परदरशन #Bhopal #News

Source link