0

बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर्स ने कस्टमर्स के अकाउंट के पासवर्ड रीसेट कर करोड़ों रुपये निकाले

इंदौर में आईसीआईसीआई बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर्स ने ग्राहकों के अकाउंट के पासवर्ड रीसेट कर करोड़ों रुपये निकाले। पुलिस ने तीन रिलेशनशिप मैनेजर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पंजाब, गुजरात, तेलंगाना और मप्र के बड़े कारोबारियों के खातों से करोड़ों रुपये निकाले हैं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 09 Jan 2025 11:25:09 AM (IST)

Updated Date: Thu, 09 Jan 2025 11:42:31 AM (IST)

HighLights

  1. पुलिस ने इंदौर, मंदसौर, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से 6 आरोपी पकड़े।
  2. महंगे मोबाइल, स्मार्टवाच, प्ले स्टेशन सहित 20 लाख का सामान जब्त।
  3. आरोपियों ने बैंक के ही सिस्टम में सेंध लगाकर रुपये निकाल रहे थे।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। आईसीआईसीआई बैंक में हुई लाखों रुपयों की धोखाधड़ी में चौंकाने वाला राजफाश हुआ है। विजयनगर पुलिस ने तीन रिलेशनशिप मैनेजर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मैनेजर ही ग्राहकों के करंट खातों के पासवर्ड रीसेट कर रुपये निकाल लेते थे।

पुलिस का दावा है कि आरोपित पंजाब, गुजरात, तेलंगाना और मप्र के बड़े कारोबारियों के खातों से करोड़ों रुपये निकाल चुके हैं। महंगे मोबाइल, स्मार्टवाच, बाइक, गेम प्ले स्टेशन सहित 20 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है।

बैंक के सिस्टम में सेंध लगाई

डीसीपी (जोन-2) अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक स्कीम-54 स्थित शाखा के क्लस्टर मैनेजर जयदीप पाटीदार द्वारा 10 दिसंबर को धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि साइबर अपराधियों द्वारा बैंक के सिस्टम में सेंध लगाकर कार्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग ग्राहक मैसर्स आरके बुधराजा, कन्हैयालाल इंटरप्राइजेस सहित अन्य खातों से लाखों रुपये निकाल लिए है।

naidunia_image

पुलिस ने मोबाइल, सिमकार्ड की जांच कर मंगलवार देर रात बैंक के कमल कुमावत और उसके जीजा स्टेनली जैकब सहित अभिषेक मालवीय, लवदीप उर्फ लक्कीसिंह, कृष्णा ठाकुर और अरुनु को पकड़ लिया।

अमेजन से गिफ्ट वाउचर खरीद लेता था

आरोपित कमल और अभिषेक स्कीम-54 और स्टेनली मनासा स्थित शाखा में रिलेशनशिप मैनेजर हैं। मास्टर माइंड कमल ही ग्राहकों के खातों के पासवर्ड रीसेट कर ई-कामर्स वेबसाइट अमेजन से गिफ्ट वाउचर खरीद लेता था।

प्रारंभिक पूछताछ में ही आरोपितों ने पंजाब, गुजरात, तेलंगाना और मप्र के कई बड़े कारोबारियों के खातों से 53 लाख रुपये निकालना स्वीकार लिया। डीसीपी के मुताबिक राशि का आंकड़ा करोड़ों रुपये तक जाएगा। एक्सपर्ट ने बैंक से खातों की जानकारी मांगी है।

मैनेजर ने तेलंगाना से फर्जी सिमकार्ड खरीदे और फ्लाइट से आदमी भेजकर नष्ट करवाई

आरोपित कमल तकनीक का जानकार है। उसने पुलिस को चकमा देने की खूब कोशिश की। आरोपित ने फर्जीवाड़े की शुरुआत ही फर्जी सिमकार्ड से की थी। अभिषेक की मदद से उसने तेलंगाना के कागजनगर आदिलाबाद से फर्जी सिमकार्ड खरीदे और नए फोन में चलाए।

naidunia_image

उसने स्टेनली से भी खातों और पासवर्ड की जानकारी लेनी शुरू कर दी। करीब 12 खातों से रुपये निकालने के बाद उसने लवदीप उर्फ लक्की को फ्लाइट से तेलंगाना भेजा और सिमकार्ड नष्ट करवाए ताकि पुलिस गुमराह हो और जांच की दिशा तेलंगाना, हैदराबाद की ओर मुड़ सके।

आईपी एड्रेस से सामने आ गया सच

कमल ने इसके बदले लक्की को फ्लाइट की टिकट, नकद रुपये और महंगा फोन उपहार में दिया था। पुलिस शुरुआत में हैदराबाद के साइबर अपराधियों का हाथ मानकर जांच कर रही थी। शक होने के बाद भी कमल को छोड़ दिया था, लेकिन साइबर एक्सपर्ट ने जब आईपी एड्रेस की जांच की तो पता चला बैंक के सिस्टम से कमल ने ही छेड़छाड़ की है।

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

छापे के लिए लसूड़िया, कनाड़िया, विजयनगर और साइबर एक्सपर्ट की टीमें गठित कीं और कमल पुत्र रोशन कुमावत निवासी चित्रानगर, अभिषेक पुत्र राजेंद्रनाथ मालवीय निवासी तुलसीनगर, लवदीप उर्फ लक्की मनजेतसिंह निवासी चित्रानगर, स्टेनली पुत्र पैट्रिक जैकब निवासी गांधीनगर, कृष्णा पुत्र अनिल कुमार ठाकुर निवासी सांथी कॉलोनी कागजनगर आदिलाबाद और अरुनु को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी के मुताबिक आरोपित गिफ्ट वाउचर बेच कर ऑनलाइन मोबाइल ऑर्डर करने में भी फर्जी पते का इस्तेमाल करता था। वह डिलीवरी वाले से रास्ते में ही पार्सल लेता था ताकि पुलिस उसके घर तक पहुंच ही न सके।

सॉफ्टवेयर से पासवर्ड फारगेट कर रुपये निकाले

डीसीपी के मुताबिक कमल ग्राहकों की समस्याएं सुनकर निवारण करता था। बैंक का सिस्टम लचर है। आईव्यू सॉफ्टवेयर से उसने ट्रांजेक्शन और ओटीपी स्पष्ट दिख जाते थे। एक करंट खाते में लाखों रुपये का बैलेंस देख लिया। सॉफ्टवेयर से ही यूजर आईडी निकाली और मोबाइल फोन में इंटरनेट बैंकिंग साइट खोलकर फारगेट पासवर्ड कर दिया।

ग्राहक के फोन पर जाने वाला ओटीपी भी सिस्टम पर दिख गया और कमल ने पासवर्ड रीसेट कर मोबाइल पर ही खाता लागइन कर लिया। एक लाख रुपये का पर्सनल लोन चुकता कर धोखाधड़ी की शुरुआत कर दी। उसने साथ काम करने वाले अभिषेक मालवीय और जीजा स्टेनली जैकब की मदद से करीब 12 खातों से रुपये निकाल लिए।

यह सामान खरीद लिया

आरोपित कमल जांच एजेंसियों को चकमा देने के लिए नई ई-मेल आईडी से अमेजन से गिफ्ट वाउचर खरीद लेता था। बाद में उनसे आईफोन 16 प्रो मैक्स, सैमसंग अल्ट्रा एस-24, सैमसंग जेड फ्लिप-6, एपल वाच, सैमसंग अल्ट्रा वॉच, बाइक (बुलेट) और लाखों के इलेक्ट्रानिक उपकरण खरीद लिए। आरोपित ने ज्वेलरी शोरूम (तनिष्क) से भी एप इंस्टाल कर लाखों रुपये का ई-गोल्ड खरीद लिया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-icici-bank-scam-relationship-manager-arrested-for-stealing-crores-from-customer-accounts-8375461
#बक #क #रलशनशप #मनजरस #न #कसटमरस #क #अकउट #क #पसवरड #रसट #कर #करड #रपय #नकल