0

बैंक से निकलने वाले बुजुर्गों को बनाते थे निशाना: महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और एमपी में लूट की; हरदा में चारों आरोपी गिरफ्तार – Harda News

हरदा पुलिस ने महाराष्ट्र के अमलनेर में 9 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले नेलोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया है। महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम मंगलवार को हरदा पहुंची और आरोपियों को अपने साथ ले गई।

.

9 लाख की लूट की थी

यह गैंग मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में सक्रिय था। 10 फरवरी को गैंग ने अमलनेर में चंद्रकांत सिगाने नामक व्यक्ति से 9 लाख रुपए लूट लिए थे। चंद्रकांत आईडीबीआई बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे थे, तभी आरोपियों ने उनका पीछा किया और घर के सामने उनकी बाइक से रुपयों से भरा बैग छीन लिया।

चारों आरोपियों को महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया गया है।

हरदा में ढाई लाख रुपए लूटे थे

इसके बाद 18 फरवरी को इसी गैंग ने हरदा की शुक्ला कॉलोनी में एक रिटायर्ड रेलकर्मी से ढाई लाख रुपए लूट लिए। सीसीटीवी फुटेज की मदद से हरदा पुलिस ने चार दिन में आरोपियों को कटनी से गिरफ्तार कर लिया।

दो साल पहले विदिशा में डेढ़ लाख की लूट की थी

एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि गैंग का मुख्य आरोपी गोडडेटी सलमान है, जिस पर रायपुर में 2022 में लूट का एक मामला दर्ज है। इस गैंग ने अगस्त 2023 में विदिशा में भी डेढ़ लाख की लूट की थी।

आरोपी चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात करते थे। पुलिस ने आरोपियों से लूट के ढाई लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी ने 10 हजार और आईजी ने 30 हजार का इनाम घोषित किया था।

#बक #स #नकलन #वल #बजरग #क #बनत #थ #नशन #महरषटर #छततसगढ #और #एमप #म #लट #क #हरद #म #चर #आरप #गरफतर #Harda #News
#बक #स #नकलन #वल #बजरग #क #बनत #थ #नशन #महरषटर #छततसगढ #और #एमप #म #लट #क #हरद #म #चर #आरप #गरफतर #Harda #News

Source link