इंदौर से एक डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे सुबह के समय साथी डॉक्टरों के साथ बैडमिंटन खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
By Vinay Yadav
Publish Date: Mon, 03 Mar 2025 09:24:13 PM (IST)
Updated Date: Mon, 03 Mar 2025 09:57:22 PM (IST)
HighLights
- साथी डाॅक्टरों ने बेसूध होने पर पर सीपीआर और दवाई भी दी।
- कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद वह अस्पताल लेकर पहुंचे।
- डॉक्टरों ने किया मृत घोषित। फिर परिजनों ने किया नेत्रदान।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। शहर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. अनुराग श्रीवास्तव(64) को बैडमिंटन खेलते-खेलते सोमवार सुबह अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। वह रोजाना की तरह होटल सायाजी में बैडमिंटन खेल रहे थे। दो राउंड खेलने के बाद वह थक गए और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद वह बेसूध हो गए। साथी डाॅक्टरों ने उन्हें सीपीआर दिया और खून पतला करने की दवाई भी उन्हें खिलाई। लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद वह अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
- परिवार की सहमति से एमवाय अस्पताल में नेत्रदान किया। साथी सीए विक्रम गुप्ते ने बताया कि डाॅ. श्रीवास्तव को हृदय से संबंधी कोई समस्या नहीं थी।
- दो-तीन महीने पहले ही उनकी स्पाइन की सर्जरी हुई थी, लेकिन वह स्वस्थ हो गए थे। उन्हें उच्च रक्तचाप था, जिसकी दवाई भी वह नियमित लेते थे।
- हमारा एक ग्रुप बना हुआ है जो करीब 20 वर्ष से रोजाना बैडमिंटन खेलने के लिए आता है। डाॅ. श्रीवास्तव आपरेशन के बाद कुछ माह तक खेलने नहीं आए थे, दो सप्ताह से ही वह वापस खेलने आए थे।
अगले सप्ताह पोती से मिलने जाने वाले थे स्वीडन
- डाॅ. श्रीवास्तव का बड़ा बेटा स्वीडन में स्टार्टअप चलाता है।
- उसे कुछ दिन पहले ही बेटी हुई है। डाॅ. श्रीवास्तव की पत्नी भी देखभाल के लिए वहीं रहती है।
- वह भी अगले सप्ताह खुद भी पोती से मिलने के लिए स्वीडन जाने वाले थे।
- वहीं छोटा बेटा डाॅ. प्रांजल आर्मी में है, वह सूचना के बाद भोपाल से इंदौर पहुंच गया है।
- इनका अंतिम संस्कार स्वीडन से पत्नी और बेटे के आने के बाद मंगलवार को होगा।
Silent Heart Attack: इंदौर में लहंगा लेने जा रही मेडिकल छात्रा की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत
गायन के शौकीन थे डाॅ. श्रीवास्तव
डाॅ. श्रीवास्तव गायन के शौकीन थे, वह डाॅक्टरों द्वारा बनाए गए ””स्पंदन”” समूह का भी हिस्सा थे। इनके बैचमेट डाॅ. आशुतोष शर्मा ने बताया कि उन्होंने हाल ही में स्पंदन कार्यक्रम में भाग लिया था और कुछ महीने पहले चार गाने गाए थे।
पुराने नहीं जाएंगे तो नए कहां से आएंगे
बता दें कि उन्होंने रविवार को ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था पुराने नहीं जाएंगे तो नए कहां से आएंगे, पेड़ कब तक पीले पत्ते संभालते जाएंगे।
MP News: बैडमिंटन खेलने के दौरान दवा व्यापारी को आया हार्ट अटैक, दवाई लेने से किया इनकार, दोस्तों ने मुंह में रखी तो थूक दी, मौत
बैडमिंटन खेलते-खेलते दवा व्यापारी की भी हुई थी मौत
फरवरी माह में साउथ तुकोगंज निवासी अमित चेलावत (45) की भी बैडमिंटन खेलते समय मौत हो गई थी। जब उन्हें सीने में दर्द हुआ तो वे एक तरफ हटकर बैठ गए। कुछ देर बाद उन्हें चक्कर आने लगे। उनके साथियों ने सीपीआर दिया, जिसके बाद उन्हें कुछ देर के लिए होश आया। जब उनके साथियों ने उन्हें तत्काल उपचार के तौर पर सोरबिट्रेट की गोली देने की कोशिश की, तो उन्होंने जैन परंपरा नवकारसी का हवाला देते हुए मना कर दिया था।
खेलते समय दिल को चाहिए अधिक खून
- ह्रदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. मनीष पोरवाल ने बताया कि जब भी हम कोई व्यायाम या खेल खेलते हैं तो इस दौरान हार्ट को ब्लड अधिक लगता है। क्योंकि इसकी धड़कन बढ़ जाती है।
- ऐसे में पुराने ब्लाॅकेज होते हैं, जो पहले से पता नहीं होते हैं। ब्लाॅकेज के कारण दो अवस्था होती है। पहली इलेक्ट्रिक गतिविधि असमान्य होना, इसके कारण हार्ट रूक जाता है।
- दूसरा हार्ट की मांसपेशियों को ब्लड नहीं मिलता है तो अटैक आ जाता है। इस अवस्था में तुरंत सीपीआर की आवश्यकता होती है। जितनी शरीर की क्षमता होती है, उतनी देर ही हमें खेलना चाहिए।
- जो व्यक्ति कहता है कि रोजाना व्यायाम करता हूं तो स्वस्थ हूं। लेकिन उसे इसीजी, टीएमटी की जांच करवाना चाहिए।
- भूखे पेट रहने के कारण ग्लुकोज का स्तर कम हो सकता है। यदि भूखे पेट रहते हैं और व्यायाम करते हैं तो शुगर काफी कम हो जाती है। इससे भी यह हो सकता है।
Source link
#बडमटन #खलत #हए #डकटर #क #आय #हरट #अटक #एक #दन #पहल #पसट #म #लख #थ #परन #नह #जएग #त #नए #कह #स #आएग
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-doctor-got-a-heart-attack-while-playing-badminton-doctors-declared-him-dead-8382014