0

बैड लक से बचने का तरीका, जानें क्यों चीनी नववर्ष में लाल अंडरवियर पहनने की है परंपरा – India TV Hindi

चीन में नया साल

Image Source : AP
चीन में नया साल

Chinese New Year: चीन में नववर्ष को लेकर कई तरह की मजेदार परंपराएं हैं। नए कपड़े खरीदने, लाल लिफाफे देने, परिवार और दोस्तों के साथ खाना खाने के अलावा, लाल अंडरवियर पहनने की परंपरा भी इस खास मौके पर बेहद रोचक है। अगर आप दिसंबर से फरवरी तक चीन के किसी डिपार्टमेंटल स्टोर में जाएं तो यहां आपको लाल अंडरवियर की भरमार नजर आएगी। पुरुषों के सेक्शन में सबसे अधिक प्रचलित लाल अंडरवियर चीनी नववर्ष के आसपास सबसे लोकप्रिय उपहारों में से एक है। चीनी नव वर्ष 29 जनवरी से शुरू हो रहा है जो करीब 23 दिनों तक चलेगा।

चीन के राशि चक्र को समझें

चीनी राशियों में 12 का चक्र होता है। राशि चक्र में 12 जानवर होते हैं और हर साल एक नए जानवर का स्वागत होता है। चीन में, जानवरों का चक्र इस प्रकार है: चूहा, बैल, बाघ, खरगोश, ड्रैगन, सांप, घोड़ा, भेड़, बंदर, मुर्गा, कुत्ता और सुअर। लोग एक राशि के तहत पैदा होते हैं और हर 12 साल में फिर से अपनी राशि में आ जाते हैं। इसलिए अपने बेनमिंग नियान  या राशि वर्ष के बारे जानना भी बेहद अहम है।

चीन में नया साल

Image Source : AP

चीन में नया साल

चीनी परंपराओं में लाल रंग का है खास महत्व

कोई सोचेगा कि आपका साल अच्छा होगा। लेकिन इसके विपरीत, चीनी पारंपरिक मान्यता है कि आपका बेनमिंग नियान (राशि वर्ष) बुरी किस्मत से भरा होने वाला है। इसलिए यदि यह आपका वर्ष है, तो आपको यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी होंगी कि आपका साल बुरा ना हो। राशि वर्ष में आने वाले किसी भी खतरे से बचने के लिए, पारंपरिक रूप से यह माना जाता है कि लाल रंग पहनने से मदद मिलती है। लाल चीनी परंपराओं में सबसे भाग्यशाली रंगों में से एक है, जो वफादारी, सफलता और खुशी का प्रतीक है। पारंपरिक चीनी त्योहारों और खास तौर पर चीनी नववर्ष के दौरान हर जगह लाल रंग देखने को मिलता है।

चीन में नया साल

Image Source : AP

चीन में नया साल

बुरी किस्मत से बचाने वाला रंग

लाल अंडरवियर बेनमिंग नियान के खतरों से खुद को बचाने का एक आसान तरीका है। नववर्ष के मौके पर लोग लाल रंग के अंडरवियर की जमकर खरीदारी करते हैं। दुकानों में इस समय लाल रंग ही नजर आता है। कई लोग तो अपने प्रिय से चीनी नववर्ष की पूर्व संध्या पर लाल रंग के खास उपहार की मांग भी करते हैं।  ​

यह भी पढ़ें:

चीन पर नकेल कसने की तैयारी! ट्रंप ले सकते हैं बड़ा फैसला; ‘ड्रैगन’ को लगेगा झटका

‘राष्ट्रपति के पास शक्ति, लेकिन वो शहंशाह नहीं’, बर्थ राइट सिटीजनशिप मुद्दे पर अमेरिका में शुरू हुआ विरोध

Latest World News



Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fasia%2Fknow-about-the-tradition-of-wearing-red-underwear-during-chinese-new-year-2025-01-22-1107345
#बड #लक #स #बचन #क #तरक #जन #कय #चन #नववरष #म #लल #अडरवयर #पहनन #क #ह #परपर #India #Hindi