0

बैतूल-इंदौर हाईवे पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला: चेहरा और सिर कुचला हुआ था, नहीं हो सकी पहचान, रोड एक्सीडेंट की आशंका – Betul News

शनिवार रात डायल हंड्रेड से पुलिस को हाइवे पर शव मिलने की जानकारी मिली थी।

बैतूल-इंदौर हाईवे पर शुक्रवार रात एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कुचला हुआ शव मिला है। आशंका है कि व्यक्ति की मौत किसी बड़े वाहन से टकराने की वजह से हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर आसपास के गांवों में मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

.

किसी भारी वाहन से टकराया शख्स: प्रभारी SI कोतवाली थाना इलाके के खेड़ी पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश सरेआम ने बताया कि शुक्रवार देर रात डायल हंड्रेड को एक व्यक्ति का शव इंदौर हाईवे पर पड़े होने की सूचना मिली थी। लाश महदगांव और डहरगांव के बीच हाईवे पर पड़ी थी। मृतक किसी भारी वाहन से टकराया है, जिससे उसका सिर और चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसकी वजह से उसकी पहचान कर पाना मुश्किल है।

शव को शनिवार सुबह घटनास्थल से उठाकर जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को मॉर्च्युरी में पहचान के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आसपास के गांव खेड़ी, महदगांव और धनोरा में उसकी पहचान करने की कोशिश जारी है।

#बतलइदर #हईव #पर #अजञत #वयकत #क #शव #मल #चहर #और #सर #कचल #हआ #थ #नह #ह #सक #पहचन #रड #एकसडट #क #आशक #Betul #News
#बतलइदर #हईव #पर #अजञत #वयकत #क #शव #मल #चहर #और #सर #कचल #हआ #थ #नह #ह #सक #पहचन #रड #एकसडट #क #आशक #Betul #News

Source link