0

बैतूल के अंसारी ने प्रदेश को दिलाया NCRB अवॉर्ड: फिंगरप्रिंट तकनीक से मंदिर में हुई चोरी का केस सुलझाया था – Betul News

बैतूल के आबिद अंसारी को मिला अवॉर्ड।

मध्य प्रदेश को अपराध जांच के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मिली है। राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (NCRB) ने मध्य प्रदेश को सीन ऑफ क्राइम इन्वेस्टिगेशन में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान दिया है। यह उपलब्धि बैतूल के फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ निरीक्षक आबिद अंसार

.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और NCRB के निदेशक ने निरीक्षक अंसारी को शील्ड और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। यह पुरस्कार ‘रोल ऑफ फिंगरप्रिंट इन क्राइम इन्वेस्टिगेशन’ विषय पर आयोजित एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उनकी सफलता के रूप में प्राप्त हुआ, जिसमें देशभर से चुनिंदा मामलों को प्रस्तुत किया गया था। मध्य प्रदेश से बैतूल जिले के थाना झल्लार के केरपानी हनुमान मंदिर में हुई चोरी का मामला इस प्रतियोगिता में शामिल था, जिसे अंसारी ने अपनी फिंगरप्रिंट तकनीक से सुलझाया।

आबिद की मदद से पिछले साल 8 अपराधियों को मिली सजा

साल 2024 में आबिद अंसारी जांच के आधार पर बैतूल न्यायालय ने 5 आपराधिक मामलों में 8 अपराधियों को आजीवन कारावास और 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। उन्हें मध्य प्रदेश राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, भोपाल के मार्गदर्शन में इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया था।

बैतूल के फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ निरीक्षक आबिद अंसारी।

इस सम्मेलन में देशभर से आईं अमेठी, जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता जैसी प्रतिष्ठित फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटीज के वरिष्ठ प्रोफेसरों और शोधार्थियों ने अपराध जांच में नवीनतम तकनीकों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए। यह उपलब्धि न केवल मध्य प्रदेश पुलिस के लिए, बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है।

#बतल #क #असर #न #परदश #क #दलय #NCRB #अवरड #फगरपरट #तकनक #स #मदर #म #हई #चर #क #कस #सलझय #थ #Betul #News
#बतल #क #असर #न #परदश #क #दलय #NCRB #अवरड #फगरपरट #तकनक #स #मदर #म #हई #चर #क #कस #सलझय #थ #Betul #News

Source link