0

बैतूल के 15 आप कार्यकर्ताओं पर FIR: किसानों के समर्थन में किया था प्रदर्शन, पार्टी बोली- भाजपा के इशारे पर हुई कार्रवाई – Betul News

बैतूल में पिछले 24 सितंबर को अमानक मक्का बीज मामले में अर्धनग्न प्रदर्शन और आठनेर में धरना देने पर आम आदमी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है। आठनेर पुलिस ने 15 आप कार्यकर्ताओं को आरोपी बना दिया है। पार्टी ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि यह भाजपा

.

प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी ने बताया कि आठनेर ब्लॉक में किसानों को कृषि विभाग द्वारा अमानक मक्का बीज बांटे जाने के खिलाफ आंदोलन किया गया था। 29 जुलाई को तहसीलदार कीर्ति डेहरिया को ज्ञापन सौंपने से शुरू हुआ यह मामला कई महीनों तक जिला प्रशासन की अनदेखी का शिकार रहा।

24 सितंबर को किया था धरना प्रदर्शन।

अर्धनग्न दांडी यात्रा कर पहुंचे थे कलेक्टर कार्यालय 24 सितंबर को आंदोलनकारियों ने आठनेर थाना परिसर के पास धरना प्रदर्शन शुरू किया। जब कोई अधिकारी किसानों से मिलने नहीं आया, तो 30 सितंबर को अर्धनग्न दांडी यात्रा के जरिए जिला कलेक्टर कार्यालय तक आंदोलन पहुंचा, लेकिन कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी से मुलाकात संभव नहीं हुई और एडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

‘किसी के दबाव में नहीं रुकेगी हक की लड़ाई’​ आम आदमी पार्टी के जिला सोशल मीडिया प्रभारी विशाल भालेकर ने बताया कि 24 सितंबर को प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं के दबाव में बीएनएस की धारा 223 के तहत केस दर्ज किया गया, जिसकी जानकारी 30 दिसंबर को दी गई। पार्टी ने साफ कहा है कि किसानों के हक की लड़ाई किसी भी दबाव में नहीं रुकेगी।

तीन दिनों तक उनकी अनुमति निरस्त नहीं की आप के प्रदेश सचिव अजय सोनी और जिलाध्यक्ष शैलेश वाईकर ने बताया कि आठनेर में धरने के लिए 20 सितंबर को ही आवेदन और सूचना दे दी गई थी। यहां 24 सितंबर से प्रदर्शन होना था। प्रशासन ने तीन दिनों तक उनकी अनुमति निरस्त नहीं की। 24 को जब उन्होंने धरना शुरू कर दिया तब वॉट्सऐप पर एक पदाधिकारी को मैसेज कर अनुमति निरस्त करने की सूचना दी गई। तब तक पार्टी पदाधिकारी वहां इकट्ठा हो चुके थे।

#बतल #क #आप #करयकरतओ #पर #FIR #कसन #क #समरथन #म #कय #थ #परदरशन #परट #बल #भजप #क #इशर #पर #हई #कररवई #Betul #News
#बतल #क #आप #करयकरतओ #पर #FIR #कसन #क #समरथन #म #कय #थ #परदरशन #परट #बल #भजप #क #इशर #पर #हई #कररवई #Betul #News

Source link