0

बैतूल को 26 सौ करोड़ रुपए की सौगात: एक नेशनल हाईवे, घाट निर्माण और स्टेट हाईवे बनेगा;  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की थी घोषणा – Betul News

सड़क निर्माण परियोजनाओं के लिए प्रदेश को मिली 20 हजार करोड़ रुपए की सौगात से बैतूल जिले के लिए भी विकास के रास्ते खुले हैं। यहां खंडवा-परतवाड़ा हाईवे के अलावा बरेठा घाट के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने राशि की स्वीकृति की है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकर

.

सड़क मंत्रालय की स्वीकृति से प्रदेश में आधारभूत संरचना का तेजी से विस्तार होगा। योजना के तहत प्रदेश को 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की सड़क निर्माण योजनाओं की स्वीकृति मिली है। इसमें 20 हजार 403 करोड़ की लागत से 27 परियोजनाओं से प्रदेश के मार्गों और सड़कों का विस्तार होगा।

एनएचएआई के अंतर्गत प्रस्तावित परियोजनाएं

  • बैतूल-खंडवा सेक्शन (एनएच-347बी): बेतूल से मोहदा (90 कि.मी.) और मोहदा से बाराकुंड तक 2-लेन प्लस पावर्ड सेक्शन का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत 1,200 करोड़ रुपए है।
  • बरेठा घाट (एनएच-46): इटारसी-बैतूल सेक्शन में टाइगर कॉरिडोर के इस 20 कि.मी. हिस्से को 4-लेन में परिवर्तित किया जाएगा, जिसकी लागत 550 करोड़ रुपए है।
  • बेतूल-खंडवा पैकेज-4 (एनएच-347बी): यह 33 कि.मी. लंबी परियोजना 381 करोड़ रुपए में पूरी होगी।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत प्रस्तावित परियोजनाएँ

  • बैतूल-परतवाड़ा (एनएच-548सी): 62.16 कि.मी. की इस सड़क के लिए 580 करोड़ रुपए का प्रावधान है।

Source link
#बतल #क #स #करड #रपए #क #सगत #एक #नशनल #हईव #घट #नरमण #और #सटट #हईव #बनग #कदरय #मतर #नतन #गडकर #न #क #थ #घषण #Betul #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/betul/news/betul-gets-a-gift-of-2600-crore-rupees-133866554.html