बैतूल जिला अस्पताल के महिला और बाल रोग ईकाई में भर्ती एक महिला के अटेंडर ने महिला सुरक्षा कर्मी का गला दबा दिया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गॉर्ड पर हुए अचानक इस हमले से वह बेहद डर गई। यहां तक कि उसे सांस लेने में दिक्कत होने की समस्या का बा
.
बताया जा रहा है कि महिला यूनिट के एएनसी वार्ड में बगवाड़ की महिला रंजना को भर्ती किया गया है। दोपहर में जब इस वार्ड में भीड़भाड़ होने लगी तो महिला सुरक्षा कर्मी सोनू मालवीय ने सभी को बाहर निकलने की हिदायत देना शुरू किया। इससे रंजना के अटेंडेंट भड़क गए। उसने महिला गार्ड सोनू की पिटाई शुरू कर दीं। यहां तक कि उसका गला पकड़ लिया। उसने यह हरकत इतनी तेजी से की कि गार्ड घबरा गई। उसने वहीं रोना शुरू कर दिया। वह बदहवास हो गई। जिसके बाद उसे वार्ड के अंदर भर्ती किया गया। गार्ड के साथ हुई इस हरकत के बाद अस्पताल पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे। गार्ड की बदहवास हालत के कारण उसके बयान दर्ज नहीं कराए जा सके। पीड़ित को कोतवाली में शिकायत की सलाह दी गई है।
#बतल #जल #असपतल #म #महल #गरड #स #मरपट #मरज #क #परजन #न #गल #दबय #भड #हटन #पर #भडक #गरड #क #हलत #बगड #Betul #News
#बतल #जल #असपतल #म #महल #गरड #स #मरपट #मरज #क #परजन #न #गल #दबय #भड #हटन #पर #भडक #गरड #क #हलत #बगड #Betul #News
Source link