बैतूल जिला अस्पताल में शनिवार को ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन शुरू कर दी गई है। डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से इंस्टाल की गई इस मशीन से अब एक यूनिट ब्लड को चार अलग-अलग अवयवों (कंपोनेन्ट) में बांटा जा सकेगा। केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके,विधायक हेमंत खंडेल
.
इस मशीन को पुराने ब्लड बैंक परिसर में स्थापित किया गया है। शनिवार केंद्रीय मंत्री और विधायकों ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। यह मशीन लंबे समय से जिला अस्पताल पहुंच गई थी, लेकिन इसका लाइसेंस और प्रशिक्षित कर्मचारी न होने की वजह से इसकी शुरुआत नहीं हो पा रही थी। अब मशीन का लाइसेंस और कर्मचारियों के प्रशिक्षण के बाद इसे शुरू कर दिया गया है। शुभारंभ के मौके पर सीएमएचओ डॉ रविकांत उईके, सिविल सर्जन डॉ जगदीश घोरे, रानू वर्मा आरएमओ जिला अस्पताल मौजूद रहे।
जिले के लोगों को मिलेगा फायदा
जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट के शुरू होने से एक यूनिट ब्लड से खून के चार प्रकार के अवयव अलग कर पाएंगे। सीएस डॉ जगदीश घोरे ने बताया कि अब अस्पताल में एक यूनिट ब्लड से चार मरीजों को लाभ दे सकते हैं। यह मशीन राज्य स्तर से हुए MoU के आधार पर प्राप्त हुई है। जगह और कर्मचारी जिला अस्पताल देगा, जबकि आउटसोर्स कंपनी इसका मेंटेनेंस करेगी। एक यूनिट से निकलने वाले एक कॉम्पोनेंट के लिए सरकार 950 रुपए कंपनी को देगी। भर्ती मरीजों को कोई रकम नहीं चुकाना होगा। जबकि प्राइवेट अस्पताल अगर मांग करते हैं तो इस का पैसा लगेगा।
अब तक यह होता था
अब तक यहां भर्ती होने वाले मरीजों को रक्त लगने पर पूरा एक यूनिट ब्लड चढ़ाया जाता था। जैसे अगर कोई डेंगू पीड़ित मरीज है तो उसकी प्लेटलेट्स कम होती है। तो उसे प्लेटलेट्स ही चढ़ाने की जरूरत होते है, लेकिन अब तक उसे पूरा रक्त चढ़ाया जाता था। अब उसे यूनिट में से सेपरेट किया गया, प्लेटलेट्स चढ़ाया जा सकेगा। जबकि उस यूनिट के बचे अन्य कॉम्पोनेंट दूसरे मरीज के काम आ सकेंगे।
#बतल #जल #असपतल #म #शर #हई #बलड #सपरशन #मशन #अब #एक #यनट #बलड #स #अलग #ह #सकग #चर #कपनट #Betul #News
#बतल #जल #असपतल #म #शर #हई #बलड #सपरशन #मशन #अब #एक #यनट #बलड #स #अलग #ह #सकग #चर #कपनट #Betul #News
Source link