0

बैतूल पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा: अड़ीबाजी और तोड़फोड़ के 2 मामलों में किया गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल – Betul News

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा।

बैतूल पुलिस ने गुरुवार को अड़ीबाजी और तोड़फोड़ के मामलों में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की है। इनमें से दो आरोपी नाबालिग है। थाना प्रभारी कोतवाली रविकांत डेहरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने इन आरोपियों को शहर में घूमते हुए प

.

आरोपियों ने गिरफ्तारी के बाद अड़ीबाजी और फाइनेंस ऑफिस में तोड़फोड़ के दो अलग-अलग मामलों में अपना जुर्म कबूला है। आरोपियों की कोर्ट में पेशी की गई है। ये दोनों मामले 24 अक्टूबर के हैं।

इस दौरान टी आई ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपी फरार थे, जिनकी तलाश के लिए लगातार कोशिश की जा रही थी।

बैतूल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तारी किया है।

अड़ीबाजी और मारपीट का मामला एक मामले में प्रताप वार्ड वर्मा मोहल्ला निवासी जगदीश चौहान (43) ने बैतूल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके साथ आरोपी कार्लोस उर्फ मोहित रैकवार, जतिन रगडे, आदर्श सोनी और अन्य दो व्यक्तियों ने गाली-गलौज, मारपीट और अड़ीबाजी की थी।

दूसरा मामला फाइनेंस ऑफिस में तोड़फोड़ का बैतूल टाउन फेस-02 निवासी रियाज अंसारी (26) ने बैतूल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके फाइनेंस ऑफिस में आरोपी कार्लोस रैकवार, जतिन रगडे और अन्य तीन व्यक्तियों ने गाली-गलौज, मारपीट, अड़ीबाजी और तोड़फोड़ की थी।

मराठी मोहल्ला, बैतूल निवासी इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें दो नाबालिग शामिल है।

1.मोहित उर्फ कार्लोस रैकवार पिता गंगू रैकवार ( 22 )

2. जतिन रगडे पिता संदीप रगडे (18)

3. आदर्श सोनी पिता महेश सोनी (20)

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbetul%2Fnews%2Fbetul-police-arrested-five-accused-134186827.html
#बतल #पलस #न #पच #आरपय #क #पकड #अडबजऔर #तडफड #क #ममल #म #कय #गरफतरद #नबलग #भ #शमल #Betul #News