0

बैतूल में अचानक बदला मौसम: 12 दिन बाद हुई मूसलाधार बारिश; लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत – Betul News

बैतूल में बुधवार शाम गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हुई। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे, जिससे वातावरण में नमी बढ़ गई थी। वहीं, शाम के समय मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जिससे जिले में औसत बारिश का आंकड़ा पूरा होने में मदद मिलेगी।

.

अब तक जिले में औसत 1083.9 मिमी की तुलना में 1011.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है और करीब 3 इंच बारिश की और आवश्यकता है। पिछले 12 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था। 26 सितंबर के बाद बारिश न होने से गर्मी बढ़ गई थी और तापमान में भी लगातार वृद्धि हो रही थी।

सितंबर के महीने में भी बारिश कुछ दिनों के लिए रुक गई थी। 24 सितंबर को महज आधे घंटे की बारिश में 10 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। इसके पहले 17 सितंबर को 7.2 मिमी, 18 सितंबर को केवल 0.2 मिमी, 19 सितंबर को 1.6 मिमी, और 23 सितंबर को 3.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

बैतूल में करीब आधे घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश

बैतूल में करीब आधे घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश

#बतल #म #अचनक #बदल #मसम #दन #बद #हई #मसलधर #बरश #लग #क #उमस #भर #गरम #स #मल #रहत #Betul #News
#बतल #म #अचनक #बदल #मसम #दन #बद #हई #मसलधर #बरश #लग #क #उमस #भर #गरम #स #मल #रहत #Betul #News

Source link