बैतूल में अफीम की अवैध खेती के मामले में फरार 20 हजार रुपए के इनामी आरोपी गोपाल बंजारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे जिले में अफीम की खेती का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।
.
गोपाल अफीम तस्करी का अंतरराज्यीय तस्कर है। उस पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और मध्य प्रदेश के नीमच जिले में भी तस्करी के पांच मामले दर्ज हैं। वह पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार हो गया था। पुलिस उसका रिमांड लेकर पूछताछ करेगी, जिससे इस तस्करी के और भी कड़ियां जुड़ने की उम्मीद है।
सारणी पुलिस ने गोपाल को पकड़कर उसके पास से 30 हजार रुपए कीमत की अफीम, एक हिरण की खाल और अवैध पिस्तौल, कारतूस भी बरामद किए हैं।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
एसपी निश्चल एन झारिया के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोपना की तरफ से एक व्यक्ति पाथाखेड़ा की ओर आ रहा है, जिसका नाम गोपाल बंजारा पिता मांगीलाल बंजारा (31) है। वह अवैध मादक पदार्थ, वन्य जीव खाल तस्करी और अवैध हथियार एक बैग में रखकर पैदल आ रहा है। इस सूचना पर विशेष टीम का गठन कर मौके पर घेराबंदी कर गोपाल को पकड़ लिया गया।
नीमच का रहने वाला है आरोपी
गोपाल मूल रूप से ग्राम अमली भाट, थाना जावद, तहसील जावद, जिला नीमच का रहने वाला है। वह चोपना क्षेत्र की एक महिला के संपर्क में तीन साल पहले नरसिंहगढ़ में आया था। जिसके बाद वह यहीं आकर रहने लगा था। यहीं उसने अफीम की खेती का जाल बुना और करीब 25 एकड़ क्षेत्र में अलग-अलग जगह अफीम की खेती करवा रहा था।
आरोपी के खिलाफराजस्थान के चित्तौड़गढ़ और मध्य प्रदेश के नीमच जिले में तस्करी के पांच मामले दर्ज हैं। वहीं, बैतूल जिले में अफीम की अवैध खेती के कई मामले दर्ज हैं।
#बतल #म #अफम #क #अवध #खत #क #मसटरमइड #गरफतर #हजर #क #अफम #और #हरण #क #खल #बरमद #हजर #रपए #क #इनम #थ #Betul #News
#बतल #म #अफम #क #अवध #खत #क #मसटरमइड #गरफतर #हजर #क #अफम #और #हरण #क #खल #बरमद #हजर #रपए #क #इनम #थ #Betul #News
Source link