मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा बैतूल शहर में शनिवार को मेंटेनेंस कार्य के चलते तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच तीन प्रमुख फीडरों – 11 केवी इटारसी रोड,
.
इटारसी रोड फीडर के अंतर्गत फॉरेस्ट नाका, बालाजी विहार, गाडाघाट, चक्कर रोड, अनुराग टेंट हाउस, सरस्वती स्कूल, बसंत पेट्रोल पंप और बीईडी कॉलेज क्षेत्र प्रभावित होंगे। सदर फीडर में एमपीईबी कॉलोनी, अग्निहोत्री कॉलोनी, सतपाल आश्रम, प्रताप वार्ड, गेंदा चौक, मानस नगर, आईटीआई, एफसीआई गोदाम और दारू भट्टी रोड समेत कई इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।
टाउन-2 फीडर के तहत लिंक रोड, चंद्रशेखर वार्ड, कारगिल चौक, बारस्कर कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, कोठी बाजार, कंपनी गार्डन, गर्ल्स कॉलेज, वीवीएम कॉलेज, तल्लैया मोहल्ला, अंबेडकर चौक, राठी अस्पताल, नेहरू पार्क, बस स्टैंड और एमजी कॉम्प्लेक्स समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
#बतल #म #कल #तन #घट #बजल #कटत #सबह #स #दपहर #बज #तक #कषतर #म #मटनस #क #करण #बजल #बद #रहग #Betul #News
#बतल #म #कल #तन #घट #बजल #कटत #सबह #स #दपहर #बज #तक #कषतर #म #मटनस #क #करण #बजल #बद #रहग #Betul #News
Source link