0

बैतूल में डंपर ने बस को मारी टक्कर: 45 यात्रियों से भरी बस पलटी, 32 घायल; कलेक्टर ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हाल लिया – Betul News

बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे पर बुधवार रात 8 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। खमालपुर गांव के पास एक यात्री बस को पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 45 यात्रियों में से 32 लोग घायल हो गए।

.

घटना में बस (MP48P0352) को टीसीसी घोड़ा डोंगरी कंपनी के डंपर (MP05G6872) ने टक्कर मारी। बस बैतूल से सारणी की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस मौके पर ही पलट गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

घायलों के लिए अलग वार्ड तैयार किया गया

सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात है कि हादसे में किसी की मृत्यु नहीं हुई और कोई यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। स्वास्थ्य प्रशासन ने घायलों के लिए विशेष वार्ड तैयार किया है, जहां दो डॉक्टरों को तैनात किया गया है।

दो तस्वीरों में देखिए हॉस्पिटल का हाल…

कलेक्टर हॉस्पिटल पहुंचे

बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के लिए आर्थिक सहायता राशि के प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

#बतल #म #डपर #न #बस #क #मर #टककर #यतरय #स #भर #बस #पलट #घयल #कलकटर #न #हसपटल #पहचकर #घयल #क #हल #लय #Betul #News
#बतल #म #डपर #न #बस #क #मर #टककर #यतरय #स #भर #बस #पलट #घयल #कलकटर #न #हसपटल #पहचकर #घयल #क #हल #लय #Betul #News

Source link