डंपर को रोकने पर तहसीलदार और डंपर मालिकों के बीच विवाद हो गया।
बैतूल में शुक्रवार को गिट्टी से भरे डंपर को रोकने पर तहसीलदार और डंपर मालिकों के बीच विवाद हो गया। तहसीलदार का आरोप है कि कार्रवाई से नाराज डंपर मालिकों ने उनके और राजस्व अमले के साथ अभद्रता की। इस दौरान उन्होंने कागजात फाड़ दिए और डंपर की चाबी छीन ल
.
तहसीलदार ने घटना की शिकायत पुलिस से की है, मालिकों ने थाने में आवेदन किया है। शुक्रवार दोपहर को हुई इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
दस्तावेज नहीं होने पर की कार्रवाई
बैतूल तहसीलदार प्रदीप तिवारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को वे राजस्व अमले के साथ सावंगा गांव में आयोजित जन अभियान शिविर में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच रास्ते नवेगांव (ग्राम पंचायत खड़ला) के पास उन्हें दो ट्रक (MP48H1249) और (MH27X8609) दिखे।
इस दौरान उन्होंने वाहनों को रोककर चालक गोविन्द मरकाम और मनोहर धुर्वे से खनिज परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे। चालकों के कागजात नहीं दिखाने पर उन्होंने खनिज नियमों के तहत जब्ती की कार्रवाई की जा रही थी।
तहसीलदार का आरोप- डंपर मालिकों ने की अभद्रता, पाकेट से दस्तावेज निकालकर फाड़े
तहसीलदार प्रदीप तिवारी ने बताया कि तभी एक बोलेरो (MP48C8424) से 2 व्यक्ति अनिल पवार और सचिन पवार वहां पहुंच गए। उन्होंने मौके पर मौजूद नवेगांव हल्का पटवारी साधना श्रीवास्तव और राजस्व निरीक्षक संतोष ठाकुर के साथ अभद्रता शुरू कर दी।
तहसीलदार ने आरोप लगाया कि दोनों लोगों ने वहां कार्रवाई के लिए तैयार किए जा रहे दस्तावेज को फाड़ने की कोशिश करते हुए अमले से धक्का-मुक्की की। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियाें ने उनके पाकेट से भी दस्तावेज निकालकर दस्तावेज फाड़ने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने रात 9 बजे राजस्व अमले के साथ बैतूल पहुंचकर घटना की शिकायत बैतूल बाजार पुलिस से की।
डंपर मालिकों ने भी की शिकायत
वहीं इस मामले में डंपर के ड्राइवर गोविंद मरकाम ने तहसीलदार के खिलाफ अजाक थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। जबकि एक अन्य ड्राइवर रिंकू साहू ने कलेक्ट्रेट की आवक-जावक शाखा में आवेदन दिया है। शिकायतों में तहसीलदार पर अभद्रता का आरोप लगाया गया है। जबकि, डंपर मालिक सचिन पवार ने भी कलेक्ट्रेट में आवेदन दिया है। वहीं अनिल पवार ने उसके पास रात 9.20 बजे तक की रॉयल्टी होने की बात कही है।
मामले में बैतूल बाजार टीआई अंजना धुर्वे ने बताया-
तहसीलदार प्रदीप तिवारी का शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है, जिस पर अनिल पवार और सचिन पवार के खिलाफ अभद्रता करने, जान से मारने की धमकी देने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की धाराओं में एफआईआर की जा रही है।
एसडीएम बोले- वरिष्ठ अधिकारियों से करेंगे चर्चा
एसडीएम राजीव कहार ने बताया कि उनके संज्ञान में देर शाम यह मामला आया है। इस बारे में वे वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर रहे है।
#बतल #म #तहसलदरडपर #मलक #क #बच #ववद #तहसलदर #क #आरप #डपर #मलक #न #क #अभदरत #दसतवज #फड #द #पर #कस #दरज #Betul #News
#बतल #म #तहसलदरडपर #मलक #क #बच #ववद #तहसलदर #क #आरप #डपर #मलक #न #क #अभदरत #दसतवज #फड #द #पर #कस #दरज #Betul #News
Source link