0

बैतूल में नाबालिग से दुष्कर्म के विचाराधीन बंदी ने जेल के शौचालय में लगा ली फांसी

बैतूल जेल में एक दुखद घटना घटी, जहां नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में बंद एक विचाराधीन बंदी ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल प्रशासन ने तत्काल न्यायालय और पुलिस को घटना की जानकारी दी और जेल चिकित्सक को बुलाया।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sun, 12 Jan 2025 02:57:09 PM (IST)

Updated Date: Sun, 12 Jan 2025 03:04:57 PM (IST)

कैदी द्वारा खुदकुशी करने की सूचना मिलने के बाद बैतूल जेल पहुंची पुलिस।

HighLights

  1. रात में जेल के कर्मचारी को एक कैदी कम दिखाई दिया।
  2. जांच की तो बैरक के टायलेट में फांसी पर लटका मिला।
  3. कैदी ने धोती का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।

नईदुनिया प्रतिनिधि, बैतूल (Betul News)। बैतूल के जिला जेल में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में बंद विचाराधीन बंदी ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात में ड्यूटी पर तैनात जेल कर्मी को एक कैदी कम दिखाई दिया तब तलाश करने पर उसका शव बैरक के शौचालय में फांसी पर लटका मिला।

जेल अधीक्षक योगेन्द्र तिवारी ने बताया कि शनिवार रात जिला जेल के बैरक नंबर 2 में बंद बंदी गोलू उर्फ संदीप सेमरे (28) निवासी आठनेर ने शनिवार रात 12.30 से एक बजे के बीच जेल के शौचालय में जाकर छत की लकड़ी में धोती का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

न्यायालय और पुलिस को घटना की जानकारी दी

तत्काल ही जेल चिकित्सक को बुलाया गया जिन्होंने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। न्यायालय एवं पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस एवं एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

naidunia_image

अन्य किसी की धोती लेकर फांसी लगाई

न्यायिक हिरासत में बंदी की मौत होने पर मामले की जांच द्वितीय व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश के द्वारा की जा रही है। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में बुजुर्ग कैदी धोती पहनते हैं, आशंका है कि मृतक ने किसी अन्य की धोती लेकर फांसी लगाई है। जांच की जा रही है जिसमें वस्तुस्थिति ज्ञात हो जाएगी।

बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि आठनेर थाना क्षेत्र के गोलू उर्फ संदीप सेमरे (28) के खिलाफ वर्ष 2023 में नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला पंजीबद हुआ था जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।

naidunia_image

18 दिसंबर 2024 को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया था जहां से जेल दाखिल कर दिया गया था। शनिवार रात में उसके द्वारा फांसी लगा ली गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर विवेचना की जा रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbetul-betul-news-under-trial-prisoner-accused-of-raping-a-minor-hanged-himself-in-jail-toilet-8375866
#बतल #म #नबलग #स #दषकरम #क #वचरधन #बद #न #जल #क #शचलय #म #लग #ल #फस