0

बैतूल में पत्नी की हत्या कर भूसे से जलाया शव: बाइक पर लादकर तीन किमी दूर फेंका; पायल से हुई पहचान – Betul News

पति ने भूसे में जलाया पत्नी का शव।

बैतूल में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बाद में बाइक पर लादकर शव को घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर ले जाकर वहां भूसे से जला दिया। मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने उसकी पहचान पायल से की है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

.

मामला मुल्ताई के पट्टन इलाके का है। यहां पुलिस को मंगलवार रात मुल्ताई थाना क्षेत्र के पांढरी में रोड किनारे किसान नंदलाल इवनाते के खेत में एक महिला का जला हुआ शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पाया गया कि अध जले शव के बाएं पैर में पायल पहनी हुई थी। प्राथमिक जांच में ये मामला हत्या और साक्ष्य मिटाने का लगा।

पुलिस ने आसपास के गांवों में की पूछताछ

पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों से गुमशुदगी की जानकारी इकट्ठा शुरू किया। इस बीच पता चला कि ग्राम उमरी निवासी रेखा धुर्वे (28) लापता है। लापता महिला के परिजनों ने शव के हुलिये और पायल के आधार पर शव की पहचान की।

मृतक महिला रेखा के मायके पक्ष ने बताया कि वह दो दिन से लापता थी और आखिरी बार उसकी बातचीत 05 जनवरी को हुई थी। फोन पर रेखा ने बताया था कि उसके पति प्रह्लाद धुर्वे के साथ उसका देवपूजा को लेकर विवाद चल रहा है।

मृतक महिला रेखा।

आरोपी पति गिरफ्तार

पुलिस ने जांच में पाया गया कि मृतक महिला के पति प्रह्लाद धुर्वे (30) ने 5 जनवरी की रात को खेत में पानी देते समय देवपूजा को लेकर हुए विवाद में रेखा के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद प्रह्लाद शव को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से 3 किमी दूर ले गया। वहां भूसे के ढेर में ले जाकर शव जला दिया। आरोपी भागने की फिराक में ही था। इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने हत्या और साक्ष्य छिपाने की पूरी घटना को स्वीकार किया है।

आरोपी प्रहलाद धुर्वे।

आरोपी प्रहलाद धुर्वे।

पुलिस ने शव के बॉडी पार्ट डीएनए के लिए भेजे

एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि मृतक महिला के अध जले शव के हिस्से डीएनए जांच के लिए भेजे गए हैं। ताकि वैज्ञानिक तौर पर शव की शिनाख्त हो सके। इसके अलावा आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, खून से सना पत्थर, मृतिका का मोबाइल, खून से सनी मिट्टी, शव बांधने में इस्तेमाल रस्सी, घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए खून लगे कपड़े फोरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं।

#बतल #म #पतन #क #हतय #कर #भस #स #जलय #शव #बइक #पर #लदकर #तन #कम #दर #फक #पयल #स #हई #पहचन #Betul #News
#बतल #म #पतन #क #हतय #कर #भस #स #जलय #शव #बइक #पर #लदकर #तन #कम #दर #फक #पयल #स #हई #पहचन #Betul #News

Source link