0

बैतूल में बढ़े 9554 मतदाता, इनमें 5496 महिलाएं शामिल: कलेक्टर ने किया वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन, 12 लाख 46 हजार पहुंची संख्या – Betul News

बैतूल में पिछले दो महीने में 9554 मतदाता बढ़े हैं। इनमें 4060 पुरुष और 5496 महिला मतदाता शामिल हैं। प्रशासन ने आज मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाशन किया, जिसके बाद मतदाताओं की यह नई संख्या सामने आई है। कलेक्टर ने आज राजनीतिक दलों की बैठक में ये सूची

.

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि जिले के 1593 मतदान केंद्रों में कुल 12 लाख 46 हजार 805 मतदाता हैं। जिसमें 6 लाख 30 हजार 727 पुरुष मतदाता एवं 6 लाख 16 हजार 59 महिला मतदाता तथा 19 अन्य मतदाता शामिल हैं। इनमें 26 हजार 202 युवा मतदाता, 85+ के 7045 मतदाता, 2 हजार 459 सेवा मतदाता तथा 12 हजार 829 पीडब्ल्यूडी मतदाता शामिल हैं।

इन विधानसभाओं में इतने मतदाता शामिल मुलताई विधानसभा क्षेत्र के 296 मतदान केंद्रों में 1 लाख 19 हजार 330 पुरुष एवं 1 लाख 14 हजार 786 महिला तथा 4 अन्य मतदाता इस प्रकार कुल 2 लाख 34 हजार 120 मतदाता शामिल हैं। आमला विधानसभा के 276 मतदान केंद्रों में 110052 पुरुष एवं 107887 महिला तथा 1 अन्य मतदाता इस प्रकार कुल 2 लाख 17 हजार 940 मतदाता शामिल हैं।

बैतूल विधानसभा में 2 लाख 59 हजार 498 मतदाता शामिल ​​​​​​​ ​​​​​​​बैतूल विधानसभा के 299 मतदान केंद्रों में 1 लाख 31 हजार 24 पुरुष एवं 1 लाख 28 हजार 465 महिला तथा 9 अन्य मतदाता इस प्रकार कुल 2 लाख 59 हजार 498 मतदाता शामिल हैं। घोड़ाडोंगरी विधानसभा के 375 मतदान केंद्रों में 1 लाख 34 हजार 358 पुरुष एवं 1 लाख 32 हजार 960 महिला तथा 5 अन्य मतदाता इस प्रकार कुल 2 लाख 67 हजार 323 मतदाता शामिल हैं।

भैंसदेही विधानसभा के 347 मतदान केंद्रों में 1 लाख 35 हजार 963 पुरुष एवं 1 लाख 31 हजार 961 महिला मतदाता इस प्रकार कुल 2 लाख 67 हजार 924 मतदाता शामिल हैं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कलेक्टर द्वारा जारी सूची…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbetul%2Fnews%2F9554-voters-increased-in-betul-out-of-which-5496-are-women-voters-134248128.html
#बतल #म #बढ #मतदत #इनम #महलए #शमल #कलकटर #न #कय #वटर #लसट #क #अतम #परकशन #लख #हजर #पहच #सखय #Betul #News