0

बैतूल में बाइक और पेट्रोल टैंकर की टक्कर: ससुराल जा रहा था युवक, मौके पर हुई मौत; चालक गिरफ्तार – Betul News

बैतूल-नागपुर हाइवे में रविवार रात बाइक और पेट्रोल टैंकर की टक्कर हो गई। घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है।

.

घटना की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल प्रकाश धुर्वे ने बताया कि मृतक कलीराम वाडिवा(40) झल्लार का रहने वाला था। वो कोसमी में घाने पर मजदूरी करता था। रविवार रात मृतक घर में बिना बताए ससुराल जाने के लिए निकल गया था। इसी दौरान हादसा हो गया।

सोमवार सुबह हुई शिनाख्त टी आई अंजना धुर्वे ने बताया कि मृतक की शिनाख्त सोमवार सुबह हो सकी। टक्कर मारने वाले टैंकर को रोकने सोनाघाटी पुलिस चौकी को सूचना की गई थी। लेकिन सूचना मिलने से पहले टैंकर आगे निकल चुका था। जिसके बाद शाहपुर पुलिस ने समय रहते सूचना मिलने पर टैंकर को रोक लिया।

जब्त टैंकर जियो कंपनी का है शाहपुर टी आई मुकेश ठाकुर ने बताया कि जब्त किया गया टैंकर जियो कंपनी का है। जोधपुर निवासी रमेश बिश्नोई गाड़ी चला रहा था। जब्त किए गए टैंकर को बैतूल बाजार पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा। मृतक के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

#बतल #म #बइक #और #पटरल #टकर #क #टककर #ससरल #ज #रह #थ #यवक #मक #पर #हई #मत #चलक #गरफतर #Betul #News
#बतल #म #बइक #और #पटरल #टकर #क #टककर #ससरल #ज #रह #थ #यवक #मक #पर #हई #मत #चलक #गरफतर #Betul #News

Source link