0

बैतूल में भाजपा का संगठन विस्तार: 30 मंडलों में आजीवन सहयोग निधि के लिए नई टीम घोषित, 60 पदाधिकारियों की नियुक्ति – Betul News

बैतूल में भाजपा ने अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार की अनुमति से आजीवन सहयोग निधि के लिए जिले के सभी 30 संगठनात्मक मंडलों में नई टीम की घोषणा की गई। निधि प्रभारी दीपक सलूजा और सह प्रभारी अतीत पंवार ने

.

नई टीम में प्रमुख नियुक्तियों में बैतूल गंज मंडल के लिए पूरन साहू को प्रभारी और जयकिशोर साहू को सह प्रभारी बनाया गया है। कोठीबाजार मंडल में कैलाश धोटे प्रभारी और महेश राठौर सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। सारनी नगर की जिम्मेदारी जी पी सिंह को प्रभारी और विनय मदने को सह प्रभारी के रूप में दी गई है। मुलताई नगर में तूलसीराम बारस्कर को प्रभारी और मारोती पंवार को सह प्रभारी बनाया गया है।

भैसदेही नगर में प्रमोद महाले प्रभारी और मनीष सोलंकी सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह आमला नगर में नरेन्द्र गढेकर को प्रभारी और हरि यादव को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। चिचोली नगर में रितेश मालवीय प्रभारी और संजय आंवलेकर सह प्रभारी बनाए गए हैं।

इन नियुक्तियों के साथ पार्टी ने अपने संगठन को और अधिक मजबूत करने का प्रयास किया है, ताकि आगामी चुनावों में बेहतर तरीके से कार्य किया जा सके और पार्टी का जनाधार और भी व्यापक हो।

#बतल #म #भजप #क #सगठन #वसतर #मडल #म #आजवन #सहयग #नध #क #लए #नई #टम #घषत #पदधकरय #क #नयकत #Betul #News
#बतल #म #भजप #क #सगठन #वसतर #मडल #म #आजवन #सहयग #नध #क #लए #नई #टम #घषत #पदधकरय #क #नयकत #Betul #News

Source link