0

बैतूल में भाजपा के 17 मंडल अध्यक्ष घोषित: तीन दिन बाद होगा 13 मंडलों पर फैसला; 3 नामों का पैनल संगठन को भेजा था – Betul News

जिले में भाजपा के 30 मंडलों में से गुरुवार को 17 मंडलों के मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी गई है। बाकी बचे मंडलों के अध्यक्षों के नाम तीन दिन बाद घोषित किया जाएंगे। प्रदेश संगठन से स्वीकृति मिलने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन गुप्ता ने

.

भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के निर्वाचन अधिकारी विवेक नारायण शेजवलकर के अनुमोदन और बैतूल के पर्यवेक्षक जयप्रकाश चतुर्वेदी की सहमति के बाद भाजपा जिला बैतूल में निधारित मापदण्डों के आधार पर संपन्न हुई रायशुमारी के बाद सूची जारी की गई है।

निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान की माता के निधन की वजह से उनके क्षेत्र के मंडलों को लेकर विचार विमर्श नहीं हो पाया है। अन्य पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के भी मौजूद न रहने से 17 लोगों की सूची प्रदेश कार्यालय भेज दी गई थी। बाकी 13 मंडलों पर फैसला तीन दिन बाद किया जाएगा।

रायशुमारी के बाद घोषणा

सुदर्शन गुप्ता के मुताबिक मंडल अध्यक्ष के चयन के लिए रायशुमारी की गई थी, जिसके बाद 3=3 लोगों के नामों का पैनल प्रदेश को भेज दिया गया था। उसमें से नामों की स्वीकृति मिलने के बाद उसकी घोषणा कर दी गई है। अब जिलाध्यक्ष के लिए 16 से 30 दिसंबर के बीच प्रक्रिया होगी।

ये 17 बने मंडल अध्यक्ष

घोडाडोगरी राजेश महतो, पाढर में नन्दन यादव, चोपना में विप्लव समाद्दार,शाहपुर नीतू गुप्ता, चिरापाटला में राजेंद्र यादव,कोठीबाजार विक्रम वैद्य, गंज नगर में विकास मिश्रा, खेडीसावलीगढ़ में नितिन बारस्कर, आठनेर में गोवर्धन राने, बडोरा में उमाशंकर पटेल, बैतूल बाजार में सुनील पंवार, बोरदेही में यशवन्त यादव, मोरखा में यदुराज रघुवंशी, बगडोना में दीपक सिनोटिया, मुलताई नगर में गणेश साहू, साईखेड़ा में राजेश हिंगंवे, मासोद में विजय घोड़की के मंडल अध्यक्ष घोषित किया गया है।

#बतल #म #भजप #क #मडल #अधयकष #घषत #तन #दन #बद #हग #मडल #पर #फसल #नम #क #पनल #सगठन #क #भज #थ #Betul #News
#बतल #म #भजप #क #मडल #अधयकष #घषत #तन #दन #बद #हग #मडल #पर #फसल #नम #क #पनल #सगठन #क #भज #थ #Betul #News

Source link