हादसे में घायलों को बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बैतूल में कन्याकुमारी से मजदूरी कर दीपावली मानने गांव लौट रहे मजदूर रविवार सुबह 9:30 बजे हादसे का शिकार हो गए। बैतूल-सारणी स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से उसमें सवार दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में
.
एएसपी कमला जोशी ने बताया कि सारणी क्षेत्र के बाकुड़ और दुलारा में रहने वाले मजदूर पिछले साल 11 नवंबर को कन्याकुमारी के पास अलघर स्थित नमक फैक्ट्री में काम करने गए थे। रविवार को सुबह सभी मजदूर त्रिकुल एक्सप्रेस से बैतूल रेलवे स्टेशन पर उतरकर अपने गांव जा रहे थे। बैतूल के कमानी गेट के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जा रहे एक ड्राइवर ने उन्हें आम ढाना तक फ्री छोड़ने को कहा तो सभी ट्रॉली में सवार हो गए।
दो आईसीयू में भर्ती
ट्रैक्टर-ट्रॉली आम ढाना जाते समय बंजारी माई के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो मजदूर युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 12 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में सभी की हालत स्थिर है। इनमें दो को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
खबर अपडेट की जा रही है…
#बतल #म #मजदर #स #भर #टरकटरटरल #पलट #क #मत #घयल #कनयकमर #स #दपवल #पर #आ #रह #थ #घर #Betul #News
#बतल #म #मजदर #स #भर #टरकटरटरल #पलट #क #मत #घयल #कनयकमर #स #दपवल #पर #आ #रह #थ #घर #Betul #News
Source link