0

बैतूल में महिला का कुएं में मिला शव: तीन दिन से लापता थी महिला, कुएं के पास मिली चप्पल से हुई पहचान – Betul News

बैतूल के सरण्डई गांव में एक 53 वर्षीय महिला का शव कुएं में मिला है। मृतका की पहचान जगिया पत्नी हंशु धुर्वे के रूप में हुई है। महिला गुरुवार से लापता थी।

.

शनिवार दोपहर करीब 1 बजे कुछ ग्रामीण पानी भरने कुएं पर गए। वहां उन्होंने एक चप्पल देखी। कुएं में झांकने पर शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने पहुंचकर शव की पहचान की।

गांव कोटवार ने बैतूल बाजार पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

मां को शराब पीने की लत थी: बेटा मृतका के बेटे सरकेश धुर्वे ने बताया कि उनकी मां अक्सर रिश्तेदारों के यहां जाती थीं और लौट आती थीं, इसलिए लापता होने की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। उन्होंने यह भी बताया कि मां को शराब पीने की लत थी। परिजनों के अनुसार, मृतका के दो बच्चे हैं- एक लड़का और एक लड़की। दोनों की शादी हो चुकी है। वह मजदूरी करती थीं और कुछ समय से पति से अलग रह रही थीं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

#बतल #म #महल #क #कए #म #मल #शव #तन #दन #स #लपत #थ #महल #कए #क #पस #मल #चपपल #स #हई #पहचन #Betul #News
#बतल #म #महल #क #कए #म #मल #शव #तन #दन #स #लपत #थ #महल #कए #क #पस #मल #चपपल #स #हई #पहचन #Betul #News

Source link