बैतूल के कोलगांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के कोलगांव में 40 वर्षीय लक्ष्मी उईके का शव उनके घर में मिला। शव पर कई जगह चोट के निशान मिलने से पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।
.
थाना प्रभारी अंजना धुर्वे के अनुसार, मृतका के पति से पूछताछ में संदिग्ध जानकारी सामने आई है। पति का कहना है कि सोमवार को काम से लौटने पर उसे पत्नी घर के बाहर बेहोश मिली। उसने पत्नी को घर के अंदर ले जाकर पानी पिलाया। सुबह देखा तो पत्नी की मौत हो चुकी थी।
जांच में घर के अंदर से टूटी चूड़ियां मिली हैं। मृतका के पैरों पर मारपीट के निशान भी पाए गए हैं। महिला महाराष्ट्र से दो दिन पहले ही लौटी थी और मजदूरी का काम करती थी। उसका पति ट्रैक्टर चलाने का काम करता है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। थाना प्रभारी का कहना है कि पति पुलिस को गुमराह कर रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
#बतल #म #महल #क #सदगध #मत #घर #म #मल #शव #पत #पर #हतय #क #शक #शरर #पर #मल #चट #क #नशन #Betul #News
#बतल #म #महल #क #सदगध #मत #घर #म #मल #शव #पत #पर #हतय #क #शक #शरर #पर #मल #चट #क #नशन #Betul #News
Source link