बैतूल कोतवाली पुलिस ने बोथरा मोबाइल शॉप में हुई चोरी का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अरशद कुरैशी के रूप में हुई है।
.
घटना 18 मार्च की है। दुकान मालिक अमित बोथरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी नगर पालिका कॉम्प्लेक्स स्थित दुकान से चोरों ने 59 एंड्रॉइड मोबाइल और 7000 रुपए नकद चुराए थे।
पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में कुछ संदिग्ध युवक दिखे। इनमें से एक की पहचान अरशद कुरैशी के रूप में हुई। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ चोरी करना कबूल कर लिया।
एक लाख कीमत की मोबाइल चोरी की
पुलिस ने आरोपी से चार महंगे मोबाइल बरामद किए हैं। इनमें कई महंगे मोबाइल शामिल हैं। इन मोबाइल की कुल कीमत 1 लाख 5 हजार 996 रुपए है। 22 वर्षीय आरोपी गौली मोहल्ला का रहने वाला है। उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में सउनि राजेश मालवीय, विनय पांडे, नितिन चौहान, शिवकुमार, हर्षित डांगे और सोनू सूर्यवंशी शामिल थे।
#बतल #म #मबइल #शप #क #चर #गरफतर #ससटव #फटज #स #हई #पहचन #लख #स #जयद #क #मबइल #बरमद #Betul #News
#बतल #म #मबइल #शप #क #चर #गरफतर #ससटव #फटज #स #हई #पहचन #लख #स #जयद #क #मबइल #बरमद #Betul #News
Source link