0

बैतूल ​​​​​​​में वन विभाग का बड़ा एक्शन: 1 लाख रुपए कीमत की अवैध सागौन की लकड़ी जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार – Betul News

दक्षिण बैतूल (सामान्य) वनमंडल के सावलमेंढा वन परिक्षेत्र में अमले ने बड़ी मात्रा में सागौन की तस्करी पकड़ी है। इस मामले में एक बोलेरो समेत एक लाख रुपए का सागौन जब्त किया गया है। वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल विजयानन्तम टीआर ने बताया कि सावलमेंदा रेंज के

.

23 नग अवैध सागौन लकड़ी जब्त

गश्ती दल ने देखा कि कच्चे रास्ते पर सिंगल हेडलाइट के साथ एक वाहन आ रहा था। रोके जाने पर महिंद्रा बोलेरो पिकअप (क्रमांक MH-27-BX-7069, सफेद रंग) में 23 नग अवैध सागौन लकड़ी पाई गई। साथ ही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर (क्रमांक MP-48-MH-8267, जामुनी रंग) भी मौके पर मिली। जब्त लकड़ी का माप 1.639 घन मीटर पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 91,838 रुपए है।

सोमवार (9 दिसंबर) को वन परिक्षेत्र सावलमेंढा के परिसर में वाहन एवं लकड़ी ले जाकर अपराध प्रकरण क्रमांक 499/32 दर्ज किया गया। आरोपी कमल पिता नेमीचंद उईके के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस मामले की जांच जारी है।

इस कार्रवाई में देवीराम उईके वनपाल, परिक्षेत्र धाबा, महेंद्र पाल वनपाल, परिक्षेत्र कोथलकुंड, गौरव कुमार जैन वनरक्षक, रामू धुर्वे वनरक्षक, अंकित नाडेकर वनरक्षक और सुरक्षा श्रमिकों का योगदान रहा।

#बतल #म #वन #वभग #क #बड #एकशन #लख #रपए #कमत #क #अवध #सगन #क #लकड #जबत #एक #आरप #गरफतर #Betul #News
#बतल #म #वन #वभग #क #बड #एकशन #लख #रपए #कमत #क #अवध #सगन #क #लकड #जबत #एक #आरप #गरफतर #Betul #News

Source link