0

बैतूल में श्रमिक संपर्क अभियान का दूसरा दिन: मजदूरों का पंजीयन कर दिलाई सदस्यता, विधायक ने मदद का दिया आश्वासन – Betul News

भारतीय मजदूर संघ की स्थापना के 70 साल पूरे होने पर ये अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है।

भारतीय मजदूर संघ का श्रमिक संपर्क अभियान 1 दिसंबर से शुरू हुआ है। सोमवार को अभियान के दूसरे दिन बैतूल के रैन बसेरे में मजदूरों से संपर्क किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मजदूरों ने संघ की सदस्यता ली।

.

जानकारी के अनुसार संघ की स्थापना के 70 साल पूरे होने पर ये अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। पदाधिकारियों ने मजदूरों से उनकी समस्याएं जानी। इनमें रोजगार, मजदूरी, रहने की व्यवस्था और स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं शामिल थीं।

मदद का दिया आश्वासन विधायक हेमंत खंडेलवाल ने मजदूरों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीएमएस असंगठित क्षेत्र के कामगारों की आवाज है। विधायक ने समस्याओं के समाधान के लिए मदद का आश्वासन दिया। नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर ने मजदूरों के लिए की गई व्यवस्थाओं का ब्यौरा दिया। उन्होंने सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी। भारतीय मजदूर संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री मधुकर सांवले ने संघ की 70 साल की यात्रा पर बात की। उन्होंने कहा कि संघ हमेशा मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है।

अभियान के दूसरे दिन बैतूल के रैन बसेरे में मजदूरों से संपर्क किया गया।

ये रहे मौजूद- इस अभियान में प्रदेश मत्स्य महासंघ के सदस्य राजेश मंसूरिया, बैतूल पांढुर्ना के विभाग प्रमुख विनय डोंगरे, जिला बीएमसी मंत्री बंजारा भाऊ, पंजाब राव गायकवाड़, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष संपत धारावाहिक, जिला संगठन मंत्री ऋषभ जैन, भवन निर्माण के जिला अध्यक्ष अमरचंद साहू सहित बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग उपस्थित रहे।

पदाधिकारियों ने मजदूरों से उनकी समस्याएं जानी और मदद का आश्वासन दिया।

पदाधिकारियों ने मजदूरों से उनकी समस्याएं जानी और मदद का आश्वासन दिया।

#बतल #म #शरमक #सपरक #अभयन #क #दसर #दन #मजदर #क #पजयन #कर #दलई #सदसयत #वधयक #न #मदद #क #दय #आशवसन #Betul #News
#बतल #म #शरमक #सपरक #अभयन #क #दसर #दन #मजदर #क #पजयन #कर #दलई #सदसयत #वधयक #न #मदद #क #दय #आशवसन #Betul #News

Source link