बैतूल में सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। वह मानसिक रूप से बीमार थी और एक माह से लापता थी। करीब 3 दिन पहले वह सड़क हादसे में घायल हो गई थी। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
.
मृतका की पहचान मालती भलावी (48) के रूप में हुई है। वह ग्राम दूधिया, थाना चिचोली की रहने वाली थी। मालती पिछले 22 जनवरी से लापता थी। वह बिना किसी को बताए घर से चली गई थी। परिजनों के अनुसार, उनकी मानसिक स्थिति 23 नवंबर से ठीक नहीं थी। वह अक्सर बिना बताए कहीं भी चली जाती थी। परिजन उनकी हर जगह तलाश कर रहे थे।
महिला को सड़क दुर्घटना में घायल अवस्था में पाया गया। उन्हें पहले शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मृतका पहले खेती का काम करती थी। उसके दो बच्चे हैं – एक लड़का और एक लड़की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
#बतल #म #सड़क #हदस #म #घयल #महल #क #मत #मनसक #रप #स #बमर #महल #एक #मह #स #लपत #थ #Betul #News
#बतल #म #सड़क #हदस #म #घयल #महल #क #मत #मनसक #रप #स #बमर #महल #एक #मह #स #लपत #थ #Betul #News
Source link