शव को हॉस्पिटल के मॉर्चरी में रखा गया है।
बैतूल के गंज इलाके में स्थित श्याम हार्डवेयर के संचालक अशोक पवार (55) की मंगलवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय वे दुकान पर अकेले थे। गोली लगने के बाद परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
.
क्लोज रेंज से मारी गई थी गोली
डॉ. विनोद बर्दे ने बताया कि अशोक पवार को छाती के बाईं तरफ बेहद करीब से गोली मारी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा
टीआई अरविंद कुमरे के मुताबिक, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आसपास के दुकानदारों से भी सीसीटीवी फुटेज जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या किसने और किस वजह से की।
श्याम मशीनरी दुकान का संचालन अशोक पवार और उनके दोनों भाई मिलकर करते थे। पुलिस व्यक्तिगत रंजिश, लूट और अन्य एंगल से मामले की जांच कर रही है।
#बतल #म #हरडवयर #दकन #सचलक #क #गल #मरकर #हतय #कलज #रज #स #सन #म #लग #बलट #ससटव #खगल #रह #पलस #Betul #News
#बतल #म #हरडवयर #दकन #सचलक #क #गल #मरकर #हतय #कलज #रज #स #सन #म #लग #बलट #ससटव #खगल #रह #पलस #Betul #News
Source link