0

बैतूल में 18 वर्षीय छात्रा ने खाया जहर: अस्पताल ले जाने के बजाय नजर उतारने में लगे परिजन; इलाज में देरी से गई जान – Betul News

बैतूल के केकड़िया में रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार सुबह मुल्ताई थाना क्षेत्र की है। जब युवती की हालत बिगड़ी और वो उल्टियां कर रही थी, तब परिवार के लोग इसे नजर का असर समझकर उसकी नजर उतारने में लग गए।

.

अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा के अनुसार, युवती को पहले मुल्ताई से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे केजुअल्टी में चेक किया और सीपीआर भी दिया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए ICU में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया।

जांच के लिए भेजा गया विसरा सैंपल प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती ने सल्फास खाया था। पुलिस ने रविवार को महिला चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें प्राथमिक तौर पर कोई संदिग्ध स्थिति नहीं पाई गई। मृतका का विसरा सैंपल जांच के लिए सागर लैब भेजा जाएगा। टोल कर्मी के रूप में काम करने वाले मृतका के पिता ने पुलिस को अभी तक कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं दी है। आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है।

#बतल #म #वरषय #छतर #न #खय #जहर #असपतल #ल #जन #क #बजय #नजर #उतरन #म #लग #परजन #इलज #म #दर #स #गई #जन #Betul #News
#बतल #म #वरषय #छतर #न #खय #जहर #असपतल #ल #जन #क #बजय #नजर #उतरन #म #लग #परजन #इलज #म #दर #स #गई #जन #Betul #News

Source link