डेविड वॉर्नर के क्रिकेट करियर में साल 2018 में हुआ बॉल टेंपरिंग कांड एक बदनुमा दाग की तरह जुड़ा हुआ है। साल 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक ऐसी शर्मनाक हरकत की थी जिससे पूरा क्रिकेट जगत शर्मसार हो गया था। डेविड वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ और कैमरून बैनक्रॉफ्ट के साथ मिलकर बॉल के साथ छेड़खानी की थी। उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई थी जिसके बाद तीनों खिलाड़ियों पर बैन लगा दिया गया था। स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगा था जबकि बेनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगा थी। इसके अलावा डेविड वॉर्नर पर कप्तानी का लाइफटाइम बैन भी लगाया गया था। हालांकि बॉल टेंपरिंग की घटना के 6 साल बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर को राहत देते हुए उन पर से कप्तानी का लाइफ टाइम बैन हटाने का फैसला किया।
डेविड वॉर्नर को मिली बडी जिम्मेदारी
इस बैन के हटने के बाद अब डेविड वॉर्नर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, डेविड वॉर्नर को कप्तान बना दिया गया है। वॉर्नर को बिग बैश लीग के 14वें सीजन के लिए सिडनी थंडर टीम की कमान सौंपी गई है। वॉर्नर सिडनी थंडर में क्रिस ग्रीन की जगह लेंगे। हालांकि ग्रीन खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा बने हुए हैं। कुछ दिन पहले ही वॉर्नर पर से बैन हटा था जिसके बाद ये फैसला लिया गया है। खुद डेविड वॉर्नर ने अपने कप्तान बनने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है।
सिडनी थंडर को उम्मीद है कि वार्नर की कप्तानी उन्हें सफलता की ओर प्रेरित करेगी, क्योंकि पिछले सीजन में वे सबसे निचले पायदान पर रहे थे। बिग बैश लीग यानी BBL 14 का आगाज 15 दिसंबर से होगा। थंडर का पहला मैच 17 दिसंबर को कैनबरा में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ होगा।
बिग बैश लीग (BBL) के 14वें सीजन के लिए सिडनी थंडर की टीम: डेविड वार्नर (कप्तान), वेस अगर, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स, ओलिवर डेविस, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट गिलक्स, क्रिस ग्रीन, लियाम हैचर, सैम कोन्स्टास, निक मैडिन्सन, नाथन मैकएंड्रू, शेरफेन रदरफोर्ड, विलियम साल्ज़मैन, डैनियल सैम्स, जेसन संघा, तनवीर संघा।
यह भी पढ़ें:
रातोंरात बदल गया कप्तान, 29 साल के इस खिलाड़ी को अचानक मिली टीम की कमान
T20 का मोह IPL तक ले आया, मेगा ऑक्शन में दिखेगा 42 साल का दिग्गज, 15 साल पहले खेला था आखिरी मैच
Latest Cricket News
Source link
#बन #हटन #क #बद #डवड #वरनर #बन #कपतन #ऑसटरलय #क #इस #टम #क #मल #कमन #India #Hindi
[source_link